उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड - modi kite demand on festival

यूपी के मिर्जापुर जिले में मकर संक्रांति के त्योहार पर धूम मची हुई है. इस अवसर पर बाजारों में पतंगों की दुकानें सजी हुई हैं.

etv bharat
मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड

By

Published : Jan 14, 2020, 6:26 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:मकर संक्रांति के त्यौहार पर बाजारों में पतंगों की दुकानें सजी हुई है. जिले के कई इलाकों में पीएम मोदी की तस्वीरों वाली पतंगे बिक रही हैं. त्यौहार के अवसर पर इस बार मोदी की फोटो वाली पतंगें लोगों का खूब पसंद आ रहीं हैं.

मकर संक्रांति के त्योहार पर मोदी पतंग की डिमांड.

ग्राहकों का ध्यान आकर्षित कर रहीं मोदी की फोटो वाली पतंगें
मकर संक्रांति के त्यौहार पर बाजारों में पतंगों की धूम मची हुई है. त्योहार के इस अवसर पर 'कश्मीर क्रांति', 'मोदी है तो मुमकिन है' और 'जो बोला करके दिखया' जैसे स्लोगन लिखी हुई पतंगे ग्राहकों को खूब पसंद आ रही हैं. मार्केट में पतंगों की डिमांड बढ़ने से दुकानदार काफी खुश हैं.

ये भी पढ़ें: मिर्जापुर: गरीब और असहायों के मसीहा बने जोखू राम, 2 सालों से प्रतिदिन खिला रहे खाना

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details