मिर्जापुर: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान के बाद सपा एमएलसी आशुतोष सिन्हा का वैक्सीन पर बड़ा बयान आया है. आशुतोष सिन्हा ने कहा कि समाजवादी पार्टी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश में किसी को वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए.
मिर्जापुर में सपा के लोहिया ट्रस्ट पार्टी कार्यालय पर शनिवार को कार्यकर्ताओं की मासिक बैठक आयोजित की गई. बैठक में वाराणसी खंड स्नातक विधान परिषद चुनाव में सपा के टिकट पर जीते आशुतोष सिन्हा भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वे वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, तो प्रदेश भर में किसी को भी वैक्सीन नहीं लगवानी चाहिए. अखिलेश यादव ने किसी तथ्य के आधार पर ही कहा होगा. उन्होंने कहा कि सपा इस सरकारी तंत्र पर भरोसा नहीं करती है. क्या पता वे बाद में कह दें जनसंख्या कम करने के लिए वैक्सीन दे रहे थे. या नपुंसक बनाने जैसी बात भी हो सकती है.
पार्टी की मासिक बैठक में आशुतोष सिन्हा ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की. 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जिस तरह से एमएलसी चुनाव में प्रधानमंत्री के क्षेत्र, उनके प्रदेश अध्यक्ष और कई नेताओं के गढ़ में जीत दर्ज की गई है, उसी तरह 2022 के चुनाव में सपा सरकार की ही जीत होगी.