मिर्जापुर: जिले की कटरा कोतवाली क्षेत्र के डंकीनगंज चौकी के पास टीन शेड और चबूतरे के निर्माण से जाम की समस्या की शिकायत व्यापारियों ने नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा से की. बुधवार शाम चौकी पर पहुंचे विधायक ने पुलिसकर्मियों की जमकर क्लास लगाई. विधायक के तेवर के बाद पुलिस ने टीन शेड हटवाकर मामले को सुलझाया.
पुलिस पर भड़के विधायक
दरअसल, डंकीनगंज चौकी सड़क पर बनी है. चौकी पर उस वक्त भीड़ लग गई, जब पुलिस के जवानों को नगर विधायक रत्नाकर मिश्र फटकार लगाने लगे. डंकीनगंज चौकी प्रभारी ने चौकी के आगे टीन शेड बनवाया और उसके अंदर बैठने के लिए चबूतरे का निर्माण करा दिया. इसकी वजह से आए दिन वहां जाम लगा रहता था. टीन शेड बनने के कारण जाम की समस्या बढ़ रही थी. इसे देखते हुए व्यवसायियों ने चौकी प्रभारी से टीन शेड न बनाने की बात कही थी, लेकिन प्रभारी ने उनकी बात नहीं मानी.
विधायक ने प्रोटोकॉल की अवहेलना का लगाया आरोप
इसके बाद व्यवसायियों ने इसकी शिकायत नगर विधायक से की. नगर विधायक ने पुलिस अधिकारियों से जनहित में टीन शेड हटवाने की बात कही, लेकिन शाम तक टीन शेड नहीं हटाया गया. इस बाबत नगर विधायक रत्नाकर मिश्र बुधवार शाम को चौकी पर पहुंचे. विधायक ने इस दौरान पुलिस जवानों की जमकर फटकार लगाई. विधायक की नाराजगी को देखते हुए सीओ सिटी ने टीन शेड हटवाया. विधायक ने पुलिस पर जनहित की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए वसूली और प्रोटोकॉल की अवहेलना करने का आरोप लगाया.