मिर्जापुर: जिले की देहात कोतवाली क्षेत्र के इटवा के पास मंगलवार की शाम दो बाइक सवार बदमाशों ने ड्यूटी पर जाते समय गार्ड को पैर से धक्का मारकर गिरा दिया. इसके बाद उसकी बंदूक छीनकर फरार हो गए. सूचना पर देहात कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुटी है.
मिर्जापुर: प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीन फरार हुए बदमाश - बंदूक छीनकर फरार हुए बदमाश
यूपी के मिर्जापुर जिले में प्राइवेट सुरक्षा गार्ड को बाइक सवार बदमाशों ने पीछे से धक्का देकर बंदूक छीनकर फरार हो गए. घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
![मिर्जापुर: प्राइवेट सुरक्षा गार्ड की बंदूक छीन फरार हुए बदमाश miscreants snatched gun and escaped](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10:27:11:1602651431-up-mir-03-miscreantssnatchgun-pic-7206088-14102020092545-1410f-1602647745-527.jpg)
miscreants snatched gun and escaped
जानकारी के अनुसार, मगरदा गांव के रहने वाले रामराज गौड़ इटवा के पास सूजी मिल में गार्ड के पद पर कार्य करते हैं. रोज की तरह मंगलवार की देर शाम वह शाम को सूजी मिल में नाइट ड्यूटी के लिए अपने लाइसेंसी बंदूक के साथ बाइक से जा रहे थे. तभी पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे धक्का देकर गिरा दिया और बंदूक लेकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन की. पुलिस ने बताया कि देहात कोतवाली समेत क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दिया गया है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.