मिर्जापुर: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के कांशीराम आवास के पास रविवार की रात नशे में धुत युवक ने मामूली विवाद में एक युवक को गोली मार दी. घायल युवक को बीएचयू रेफर किया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई.
आलोक द्विवेदी ने बताया कि उनका हेल्पर रवि शंकर चौबे कांशीराम कॉलोनी के पास डंपर से मिट्टी गिरा रहा था. उसी समय वहां धर्मपाल सिंह अपने ड्राइवर और एक साथी के साथ नशे की हालत में पहुंचे. कार को बैक करने को लेकर धर्मपाल और रविशंकर चौबे में विवाद हो गया. इस पर धर्मपाल ने अपने साथी के साथ मिलकर अपनी लाइसेंसी पिस्टल से रविशंकर के ऊपर फायर कर दिया.