मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के अमरावती चौराहा पेट्रोल टंकी के पास एक दुकानदार को अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने गोली मार दी. दुकानदार के गुटखा न देने पर बाइक सवार बदमाशों ने बुजुर्ग दुकानदार को गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया. वहीं मौके से बदमाश फरार हो गए. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
विंध्याचल थाना अंतर्गत शनिवार की रात नौ बजे अमरावती चौराहा पेट्रोल टंकी के पास किराना दुकानदार को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. वहीं अस्पताल ले जाते समय वृद्ध की मौत हो गई. दुकानदार के बेटे सूरज का कहना है कि अमरावती चौराहा पेट्रोल टंकी के पास उसने दुकान खोला था. इस दौरान एक बाइक से तीन लोग उतर कर गुटखा मांगने लगे.