उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: पिस्टल दिखाकर बदमाशों ने लूट लिए 10 लाख के गहने और नकदी - मिर्जापुर लेटेस्ट क्राइम न्यूज

मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाशों ने एक कार सवार परिवार के साथ लूटपाट की. बदमाशों ने उनको पिस्टल सटाकर नकदी और गहने समेत करीब 10 लाख की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

etv bharat
लूटपाट

By

Published : May 28, 2022, 1:26 PM IST

मिर्जापुर: पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने शुक्रवार की रात एक कार सवार परिवार के साथ लूटपाट की. बदमाशों ने पिस्टल सटाकर नकदी और गहने समेत करीब 10 लाख की लूटकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पहले बदमाशों ने कार सवार को ओवरटेक करके रोका फिर लूट के बाद पीड़ितों के कार की चाबी लेकर भाग निकले. पीड़ितों ने थाने में लूट की तहरीर दी है.

कटरा कोतवाली क्षेत्र के बल्ली अड्डा निवासी बिंदु देवी अपनी बेटी पूजा, बेटे प्रवीण वर्मा और बहू प्रीति वर्मा के साथ भतीजी की शादी में अपने मायके चंदौली गई थीं. शुक्रवार की रात वह परिवार के साथ वापस घर लौट रही थीं. उनका पड़ोसी पिंटू जायसवाल गाड़ी चला रहा था. कार सवार जैसे ही पड़री थाना क्षेत्र के कोटवा गांव के पास हाइवे पर पहुंचे, बाइक सवार दो बदमाशों ने कार को ओवरटेक कर रोक लिया. इसके बाद पिस्टल सटाकर मारपीट करने लगे. इस दौरान उन्होंने गले से चेन छीन ली और गाड़ी की डिक्की खोलकर दो बैग लेकर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-कार लेकर फरार चोर, सीसीटीवी में कैद वारदात

घटना के बाद कार सवार पीड़ित परिवार ने मामले के जानकारी पुलिस को दी. पीड़ित परिवार के मुताबिक बदमाश गले की चेन, सोने-चांदी के आभूषण वाले दो बैग, 20 हजार रुपये नकद और कार की चाबी लेकर फरार हो गए. उसमें उनके जरूरत के कागजात, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम, क्रेडिट कार्ड था समेत कपड़े भी थे. पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास ढाबे और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. सीओ शैलेन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, जल्द ही खुलासा किया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details