मिर्जापुर:यूपी के मिर्जापुर जिले में अपराध की वारदातें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामले में मंदिर पर सो रहे व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने सिर कूचकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुटी है. मामला चुनार कोतवाली क्षेत्र के कैलहट स्थित शिव शंकरी धाम मंदिर का है.
चुनार कोतवाली इलाके के कैलहट में स्थित शिवशंकरी धाम मंदिर में सो रहे अधेड़ की हत्या से सनसनी फैल गई है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि बदमाशों ने अधेड़ के सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर उसकी हत्या कर दी. ग्रामीणों के मुताबिक राधेश्याम (55) मानसिक रूप से विक्षिप्त था और पिछले 6 सालों से मंदिर पर रहता था और लोगों द्वारा मिले दान पुण्य से अपना भोजन का प्रबंध करता था. वह कैसे और कहां से शिवशंकरी धाम मंदिर आया. इसकी जानकारी किसी को नहीं है. घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है.