मिर्जापुर:प्रेमिका के घर में रविवार को प्रेमी ने आत्महत्या कर ली. प्रेमी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. लेकिन, युवती के घर वालों ने प्रेमी को कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. कमरे में ताला लगाने के बाद पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ताला खोला तो युवक का शव मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस घटना की जांच कर रही है.
विंध्याचल थाना क्षेत्र में रविवार शाम को उस समय सनसनी फैल गई, जब प्रेमी का प्रेमिका के घर में शव मिला. बताया जा रहा है मंगलम सरोज गांव के ही पड़ोस की युवती से प्रेम करता था. वह अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था. घर पर प्रेमिका के परिजनों ने उसे देख लिया और एक कमरे में बंद कर बाहर से ताला लगा दिया. मंगलम के चचेरे भाई ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने कमरे का ताला खोला तो मंगलम का शव मिला.