उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: 20-20 लाख रुपये से बहुरेंगे प्रधानमंत्री आदर्श गांवों के दिन - pmagy के तहत संवारे जाएंगे मिर्जापुर के गांव

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गांवों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने 20 गांवों का चयन किया है. इन गांवों के विकास के लिए भारत सरकार से 20-20 लाख रुपए मिलेंगे.

संवारे जाएंगे प्रधानमंत्री आदर्श गांव
संवारे जाएंगे प्रधानमंत्री आदर्श गांव

By

Published : Jun 8, 2020, 12:29 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत गांव में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार ने 20 गांवों का चयन किया है. लगभग चार करोड़ की लागत वाले ग्राम विकास कार्यक्रम को हरी झंडी मिल गई है. इन गांवों के विकास के लिए भारत सरकार से 20-20 लाख रुपए मिलेंगे. इसका प्रस्ताव बनाकर शासन को भेज दिया गया है. बजट मिलते ही इन गांवों को आदर्श गांव बनाने का काम शुरू हो जाएगा. इसके साथ ही 55 और गांवों में सर्वे चल रहा है. जल्द ही इन गांवों के विकास के लिए बजट की मांग शासन से की जाएगी.

संवारे जाएंगे प्रधानमंत्री आदर्श गांव

20 गांवों का होगा विकास

मिर्जापुर जिले के 20 गांवेम को प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चयनित किया गया है. इसके तहत मड़िहान ब्लाक के 9 गांव, हलिया ब्लाक के 5 गांव, राजगढ़ ब्लॉक के 3 गांव, सिटी ब्लाक, लालगंज ब्लाक, पहाड़ी ब्लाक के एक-एक गांव का चयन किया गया है. इन गांवों में मुख्य रूप से 10 काम होंगे. इसमें पेयजल स्वच्छता, शिक्षा स्वास्थ्य एवं पोषण, सामाजिक सुरक्षा, ग्रामीण मार्ग, आवास, बिजली, ईंधन, कृषि और वित्तीय समावेशन, डिजिटलीकरण, आजीविका कौशल विकास जैसे काम कराए जाएंगे. संबंधित विभाग निर्धारित कार्य कराएंगे. इसके अलावा केंद्र सरकार 20-20 लाख रुपए देकर अलग से विकास कराएगी. बता दें कि अभी डोर-टू-डोर 50 गांवों का सर्वे किया जा रहा है. जल्द ही इनके लिए भी प्रस्ताव बनाकर बजट की मांग शासन से की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details