उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बसपा सांसद अतुल राय के खिलाफ गवाही न देने का दबाव बनाने वाला दारोगा निलंबित - उपनिरीक्षक संजय कुमार

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने लालगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार को निलंबित कर दिया है. उपनिरीक्षक को घोसी के बसपा सांसद अतुल कुमार राय के खिलाफ गवाही न देने के लिए गवाहों पर दबाव बनाने का दोषी पाया गया है.

lalganj kaotwali mirzapur
एसपी ने दारोगा को किया निलंबित.

By

Published : Dec 31, 2020, 10:42 PM IST

मिर्जापुर : लालगंज थाने पर तैनात उपनिरीक्षक संजय कुमार राय को पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को निलंबित कर दिया है. उपनिरीक्षक को लंका थाने पर रहने के दौरान मऊ जिले के घोसी से बसपा सांसद अतुल कुमार राय के खिलाफ गवाही न देने के लिए गवाहों पर दबाव बनाने का दोषी पाया गया है.

जेल में बंद बसपा सांसद अतुल राय और उनके करीबी सुधीर सिंह के खिलाफ बलिया की एक युवती की तहरीर पर वाराणसी के लंका थाने में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. एसएसपी वाराणसी के निर्देश पर अतुल राय के खिलाफ दुष्कर्म सहित कई अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया था.

उपनिरीक्षक संजय कुमार राय मिर्जापुर के लालगंज थाने पर वर्तमान में तैनात है. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने आरोपी सांसद अतुल राय के खिलाफ गवाही न कराने का दबाव बनाए जाने और अभियोजन को प्रभावित किए जाने सहित गंभीर आरोपों में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर उपनिरीक्षक को निलंबित कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details