मिर्जापुर :फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद लॉक डाउन के दौरान ही मजबूर लोगों की मदद करने लगे थे. अब वे मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सारादह की रहने वाली छात्राओं की मदद करने जा रहे हैं. यहां की रहने वाली माया ने कक्षा पांच पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी, क्योंकि आगे की पढ़ाई के लिए स्कूल जाने के लिए गांव से कोई साधन नही था. उस स्कूल में जाने के लिए नक्सल इलाके के जंगल से 15 किलोमीटर दूर पैदल जाना पड़ता. इस समस्या के कारण माया की पढ़ाई परिजनों ने छुड़वा दी. अब इस क्षेत्र की छात्राओं की मदद के लिए सोनू सूद आगे आए हैं. यहां की छात्राओं को अब आगे की पढ़ाई के लिए वे साइकिल देने जा रहे हैं.
15 किलोमीटर दूर है स्कूल
नक्सल प्रभावित जनपद मिर्जापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र के बरही गांव की छात्राओं को आठवीं कक्षा पास करने के बाद 13 किलोमीटर, सारादह गांव की छात्राओं को पांचवीं के बाद आगे की पढ़ाई के लिए 15 किलोमीटर और छातो की छात्राओं को पांचवीं पास करने के बाद नौ किलोमीटर दूर स्थित स्कूल जाना पड़ता है. यही कारण है कि यहां की लड़कियां आगे की पढ़ाई नहीं कर पातीं. रास्ता सही नहीं होने के कारण परिजन उनकी पढ़ाई बन्द करा देते हैं. वे इतने गरीब हैं कि बेटियों को आगे पढ़ाने के लिए उन्हें साइकिल तक खरीदकर नहीं दे सकते.