उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे बेटे की आस में पिता बोले- सुरक्षित बाहर निकले तो मनाएं दीपावली

Uttarkashis Silkyara Tunnel Rescue News : उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे मिर्जापुर के लाल के परिवार वाले दिन रात टीवी और सोशल मीडिया पर नजर लगाए हुए हैं. उनको बस बेटे अखिलेश के सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 5:19 PM IST

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे मिर्जापुर के अखिलेश के पिता ने बताई अपनी चिंता.

मिर्जापुर: पूरा देश इस समय उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों के सुरक्षित बाहर निकलने का इंतजार कर रहा है. टनल में फंसे 41 मजदूरों में एक उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के अदलहाट थाना के घरवासपुर का रहना वाला अखिलेश कुमार भी है, जो 13 दिन से अपने साथियों के साथ फंसा हुआ है. सभी को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड शासन प्रशासन और केंद्र सरकार लगी हुई है. युद्धस्तर पर काम चल रहा है.

विदेश से टनल विशेषज्ञ भी बुलाए गए हैं. उनकी निगरानी में बचाव कार्य चल रहा है. इस बीच अखिलेश के परिवार वाले घर पर टीवी और सोशल मीडिया पर नजरें लगाए हुए हैं और पल-पल की अपडेट ले रहे हैं. सब यही दुआ कर रहे हैं कि फंसे हुए लोग जल्द से जल्द सुरक्षित बाहर निकलें. अखिलेश के गांव वालों का कहना है कि दीपावली के दिन पूरे गांव में दीपक नहीं जला था. अखिलेश जब सुरक्षित वापस आएगा तब हम लोग दीपावली मनाएंगे.

पिता रमेश भी बेटे अखिलेश की कुशलता को लेकर चिंतित हैं. उनका कहना है कि गांव में दुख का माहौल है. बस भगवान से यही दुआ कर रहे हैं कि जल्द से जल्द टनल में फंसे सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाए. हम लोगों का एक-एक पल भारी गुजर रहा है. बस किसी तरह से रात-दिन बिता रहे हैं. उम्मीद है कि टनल में जहां बच्चे फंसे हैं वहां जल्द से जल्द पाइप पहुंच जाए, तब थोड़ी राहत मिले.

उनका बेटा जब सुरक्षित घर वापस आ जाएगा तब ही हम लोग दीपावली मनाएंगे. बेटे की चिंता में पूरे गांव में दुख का माहौल है. इस बार दीपावली में पूरे गांव में एक भी दीपक नहीं जला. गांव के सभी लोग बस यही दुआ कर रहे हैं कि अखिलेश सुरक्षित टनल से बाहर निकल आए. उसके सुरक्षित बाहर आने के बाद ही गांव वालों ने भी दीपावली मनाने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंः अंतिम चरण में उत्तरकाशी टनल रेस्क्यू ऑपरेशन, शाम तक निकाल लिए जाएंगे 41 मजदूर, 12 मीटर का हिस्सा ब्रेक थू करना बाकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details