मिर्जापुर:हलिया थाना क्षेत्र के हलिया बाजार में बुधवार रात 9 बजे के आसपास एक कमरे में अचानक गोली की आवाज आने से आसपास रह रहे लोगों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय लोगों की मदद से गोली लगने से घायल युवक को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया गया. हालत गंभीर देखते हुए जिला मंडलीय अस्पताल के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया. बताया जा रहा है कि युवक बिहार का रहने वाला है. किसी बिजनेस के सिलसिले में हलिया पहुंचा था. वह कमरे में अकेले था. अचानक ट्रिगर दब जाने से गोली चल गई. गोली युवक के सीने में लग गई, जिससे युवक घायल हो गया.
घायल अभिजीत सिंह डेहरी आसनसोल बिहार का रहने वाला है. अपने दोस्त सिद्धार्थ सिंह के साथ हलिया आया हुआ था. घायल अभिजीत सिंह के मुताबिक, वह कमरे में अकेला था. अचानक पिस्टल का ट्रिगर दब गया और अनजाने में गोली चल गई, जिससे हादसा हो गया. हादसे के समय कमरे में कोई नहीं था. वहीं, इस मामले में हलिया कोतवाली प्रभारी संजीव कुमार सिंह से जब फोन पर बात की गई तो उनका कहना था कि मामला संज्ञान में आया है. जांच की जा रही है. असला वैध या अवैध था, उसकी भी जांच की जा रही है. जिला मंडलीय अस्पताल की डॉक्टर विशाल यादव ने बताया कि अभिजीत सिंह के सीने में गोली लगने के बाद पीछे से निकल गई. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. प्राथमिक उपचार के बाद में वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है.