मिर्जापुर:अगर हौसले मजबूत हों तो किसी भी नामुमकिन काम को मुमकिन में बदला जा सकता है. इसे मिर्जापुर के रहने वाले शशांक श्रीवास्तव ने साबित कर दिखाया है. शंशाक ने 31 दिन में 50 कविता लिख कर हार्डवर्ड विश्व रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज करा लिया है. शशांक श्रीवास्तव एक लोकगीत कलाकार भी है. वहीं, शशांक के बड़े पिता राजेश श्रीवास्त भी गजल गायक है, जोकि उनके गुरू भी हैं.
शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि कविताएं लिखने की प्रेरणा उन्हें बड़े पिता राजेश श्रीवास्तव और दादा राधे मोहन वर्मा से मिली थी. कोरोना काल में उन्होंने अपने दादा की लिखी हुई कुछ कविताएं पढ़ी थी. जिसके बाद उन्होंने कविताएं लिखना शुरू किया. शशांक का कहना है कि कविताएं लिखने के दौरान सोचा कि कुछ रिकॉर्ड बनाया जाए. फिर इसके बाद में इंटरनेट पर सर्च किया. जिसमें हार्वर्ड बुक विश्व रिकॉर्ड संस्था के बारे में पता चला. जो ऐसी प्रतिभाओं को मौका देती है.
शशांक ने बताया कि इसके बाद 9 जुलाई से कविता लेखन का काम शुरू किया और 31 दिन में 50 कविताएं लिख दी. हर कविता को लिखने में तीन मिनट का समय लगा. इसके बाद हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स को मेल कर दिया. जिसका अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय लंदन में है. संगठन ने कविताओं की जांच करने के बाद 11 अगस्त को हार्डवर्ड विश्व रिकॉर्ड का सर्टिफिकेट दिया है.