उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाइट शिफ्ट के लिए निकले दो दोस्तों की गई जान, तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकराई - मिर्जापु सड़क हादसे में दो दोस्तों की मौत

मिर्जापुर में डिवाइडर से टकराकर दो दोस्तों की मौत हो गई. बाइक तेज होने के कारण ये हादसा हुआ. दोनों नाइट शिफ्ट करने के लिए निकले थे.

मिर्जापुर
मिर्जापुर

By

Published : Dec 17, 2022, 6:25 AM IST

मिर्जापुर: डिवाइडर से टकराकर बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए कंपनी जा रहे थे. एक मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के सराय टेकौर का रहने वाला तो दूसरा गाजीपुर दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भक्ति गांव का. दुमदुमा गांव स्थित महामाया सरिया कंपनी में काम करते थे. यह हादसा चुनार थाना क्षेत्र के चेचरी मोड़ के पास हुआ.

चुनार कोतवाली इलाके के चचेरी मोड़ के पास शुक्रवार देर रात सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. दोनों नाइट शिफ्ट के लिए दुमदुमा गांव स्थित महामाया सरिया कंपनी में ड्यूटी के लिए जा रहे थे. तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार पहुंचाया. यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों के परिजनों को सूचना दी.

यह भी पढ़ें:ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे...दोस्त का शव देख दोस्त की भी थम गई सांसें

बताया जा रहा है मिर्जापुर चुनार थाना क्षेत्र के सराय टेकौर का रहने वाला आकाश उर्फ गोलू शर्मा और गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र के भक्ति गांव का रहने वाला रंजन दुमदुमा गांव स्थित महामाया सरिया कंपनी में काम करते थे. आकाश और रंजन प्रतिदिन साथ में ही काम करने कंपनी जाते थे. शुक्रवार को भी नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए निकले थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details