उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत - मिर्जापुर में सड़क हादसा

मिर्जापुर में मंगलवार रात को ट्रक और कार में टक्कर (Mirzapur road accident) हो गयी. इसमें बारात से लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गयी.

Etv Bharat
Mirzapur road accident three died मिर्जापुर में भीषण सड़क हादसा मिर्जापुर में सड़क हादसा

By

Published : Dec 14, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Dec 14, 2022, 1:42 PM IST

मिर्जापुर: विंध्याचल अकोढ़ी के पास ट्रेलर ट्रक व कार में टक्कर हो गयी. इसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गयी. वहीं दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. उनको वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. मिर्जापुर में सड़क दुर्घटना (Mirzapur road accident) में मारे गये लोग देहात कोतवाली थाना के खजूरी गांव के रहने वाले थे. विंध्याचल थाना क्षेत्र के नीबी गांव में ये लोग बारात में गये थे. बारात से वापस लौटते समय मंगलवार देर रात हादसा हो गया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जानकारी देते परिजन

विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी के पास सोमवार देर रात शादी समारोह से लौट रही कार और ट्रेलर की आमने सामने भीषण टक्कर हो गयी. हादसे में कार सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया. दो गंभीर रूप से घायल लोगों को प्राथमिक उपचार करने के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया.

बताया जा रहा है देहात कोतवाली क्षेत्र के खजूरी गांव के रहने वाले अनिल शर्मा के रिश्तेदारी में कार में सवार होकर गैपुरा के आगे निबिहा गांव में शादी समारोह में पांच लोग शामिल होने के लिए मंगलवार को गए थे. शादी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात सभी लोग घर लौट रहे थे. कार अकोढ़ी विंध्याचल थाना क्षेत्र के अकोढ़ी गांव के पास पहुंची थी कि सामने से आ रही ट्रेलर और कार में आमने सामने टक्कर हो गयी. हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई.

मौके पर सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा पहुंचे. सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से मंडली अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने चालक इब्राहिम खान, अशोक शर्मा और राहुल शर्मा को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल आदर्श शर्मा और सत्यम शर्मा को प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति का कहना है कि सड़क हादसे में तीन की मौत हुई है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- फिरोजाबाद में खाईं में गिरी यात्रियों से भरी बस, 6 की मौत, 21 घायल

Last Updated : Dec 14, 2022, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details