मिर्जापुर: वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के ऊपर मुकदमा दर्ज होने के बाद सीरीज के निर्माता, निर्देशक और OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम के निदेशक से पूछताछ करने के लिए मिर्जापुर से तीन सदस्यीय पुलिस टीम बुधवार को मुंबई रवाना हुई थी. आज गुरुवार को यह टीम मामले में पूछताछ करने के लिए मुंबई पुलिस से इजाजत लेने डीसीपी क्राइम ब्रांच पहुंची है.
मिर्जापुर विवाद: मुंबई क्राइम ब्रांच ऑफिस पहुंची UP पुलिस, होगी कार्रवाई - मिर्जापुर वेब सीरीज
मिर्जापुर पुलिस बुधवार को मिर्जापुर वेब सीरीज बनाने वाली टीम से पूछताछ करने के लिए मुंबई रवाना हुई थी. मुंबई पुलिस से इजाजत लेने के लिए मिर्जापुर नोडल अधिकारी गुरुवार को मुंबई डीसीपी कार्यालय पहुंचे.
जल्द होगी कार्रवाई
यह टीम आरोपी बनाए गए सीरीज से जुड़े रितेश साधवानी, फरहान अख्तर, भौमिक गोंडलिया के साथ अमेजन प्राइम से जुड़े लोग से पूछताछ करने और सबूत जुटाने का काम करेगी. विवेचना पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
मिर्जापुर पुलिस टीम के एसएचओ ने बताया कि मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर एफआईआर दर्ज है. मुम्बई पुलिस से इजाजत लेने के लिए नोडल अधिकारी डीसीपी क्राइम ब्रांच पहुंचे हैं. इजाजत मिलने के बाद जांच शुरू होगी. वेब सीरीज के रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर , भौमिक और अमेजन प्राइम के खिलाफ मामला दर्ज है.