उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

उखड़ती सांसों को दम देने के लिए पुलिस ने संभाली कमान - mirzapur police

मिर्जापुर में टैंकर से दूसरे राज्यों से लाकर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट से लेकर आने वाले टैंकर तक की सुरक्षा की जा रही है. काव्या ऑक्सीजन प्लांट पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है.

पुलिस ने संभाली कमान.
पुलिस ने संभाली कमान.

By

Published : Apr 29, 2021, 10:39 PM IST

मिर्जापुर: बढ़ते कोरोना के मामले के चलते प्रदेश में लगातार ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. मिर्जापुर में भी टैंकर से दूसरे राज्यों से लाकर ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही है. ऑक्सीजन प्लांट से लेकर आने वाले टैंकर तक की सुरक्षा की जा रही है. काव्या ऑक्सीजन प्लांट पर एक सब इंस्पेक्टर के साथ पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है. साथ ही उड़ीसा और झारखंड से आने वाले टैंकर को रास्ते में पुलिस वाले एस्कार्ट के साथ प्लांट तक पहुंचा रहे हैं. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह खुद प्लांट पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. ताकि ऑक्सीजन की कमी न होने पाए और लोगों की ज्यादा से ज्यादा जान बचाई जा सके.

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह.

पुलिस ऑक्सीजन प्लांट और टैंकर की कर रही सुरक्षा
उखड़ती सांसों को दम देने के लिए मिर्जापुर पुलिस ने कमान संभाली है. ऑक्सीजन प्लांट पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की गई है. दो शिफ्ट में पुलिस काम कर रही है. यही नहीं हर दिन झारखंड, उड़ीसा से आने वाले ऑक्सीजन के टैंकरों को पुलिस एस्कॉर्ट करा कर प्लांट तक पहुंचा रहे हैं. ताकि ऑक्सीजन प्लांट तक सुरक्षित और समय से पहुंचे. जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाया जा सके. बीच-बीच में खुद पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ऑक्सीजन प्लांट पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था की जायजा लेते हैं. साथ ही ऑक्सीजन सप्लाई कर रहे हैं लोगों से भी बात करते हैं कि कोई भी कहीं भी परेशानी हो तत्काल सूचना दें. टैंकरों को प्लांट तक आने और यहां से सिलेंडर के माध्यम से अस्पतालों तक मरीजों के पास पहुंचने तक कहीं किसी भी प्रकार की रुकावट नहीं आनी चाहिए. यह वक्त है ज्यादा से ज्यादा मरीजों के पास ऑक्सीजन पहुंचा कर जान बचाने का है.

लिक्विड को मेडिकल ऑक्सीजन में कनवर्ट कर बचाई जा रही जान
ऑक्सीजन से किसी की सांस न थमने पाए इसके लिए उड़ीसा के राउरकेला और झारखंड के बोकारो, जमशेदपुर से लगातार हर दिन लिक्विड लेकर टैंकर पहुंच रहे हैं. जिसे मिर्जापुर के काव्या ऑक्सीजन प्लांट मे मेडिकल ऑक्सीजन में कनवर्टर किया जा रहा है. इस प्लांट में पहले 1 हफ्ते में 20 टन लिक्विड पहुंचता था. जिसमें 2,000 सिलेंडर बनाए जाते थे. अब प्रतिदिन 15 से 20 टन लिक्विड की आवश्यकता पड़ रही. अभी 700 सिलेंडर प्रतिदिन मेडिकल ऑक्सीजन में कनवर्ट कर मिर्जापुर जौनपुर भदोही सोनभद्र वाराणसी तक सप्लाई की जा रही है.

इसे भी पढे़ं-बेवजह प्रिसक्रिप्शन में रेमेडेसीवर लिखने पर होगी कार्रवाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details