उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: CAA को लेकर पुलिस प्रशासन हाई अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च - मिर्जापुर ताजा खबर

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला. पुलिस प्रशासन ने आशंका वाले क्षेत्रों में सादे कपड़ों में पुलिस को तैनात कर दिया है. पूरे जनपद में 144 धारा लागू है.

etv bharat
नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च.

By

Published : Dec 17, 2019, 1:21 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: नागरिकता संशोधन कानून पर देशभर में मचे बवाल को देखते हुए मिर्जापुर जनपद की पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गई है. पुलिस प्रशासन ने हुड़दंग की आशंका वाले क्षेत्रों में सादे कपड़ों में पुलिस को तैनात कर दिया है. प्रशासन ने सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश दिए हैं. सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मुकेरि बाजार से बमबाड़ा लाल डिग्री समेत कई इलाकों में फ्लैग मार्च किया.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च.

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर निकाला गया फ्लैग मार्च

  • नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध प्रदर्शन को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस अलर्ट हो गई है.
  • इसी को देखते हुए जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की.
  • किसी ने कानून को अपने हाथ में लेने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
  • यही नहीं सोशल साइटों पर भी नजर रखी जा रही है.
  • छात्रों को भड़काने वाले असामाजिक तत्वों समेत कई पर भी निगाह पुलिस रखी है.
  • फ्लैग मार्च मुकेरि बाजार, गुरहट्टी, काली मंदिर होते हुए इमामबाड़ा लालडिग्गी तक किया गया.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: पूर्व सपा विधायक नफीस अहमद ने CAA को बताया काला कानून

पुलिस प्रशासन ने कहा कि किसी को कोई शिकायत या अपनी बात करनी हो तो सीधे से मिलकर पुलिस प्रशासन से करें. उनकी बात रखी जाएगी कानून व्यवस्था बनाए रखें. पूरे जनपद में 144 धारा लागू है. जिलेभर को सुपर जोन,जोन, सेक्टर सब सेक्टर में बांटकर निगरानी की जा रही है. कहीं कोई उल्लंघन करते पाया गया तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details