उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लालू और मुलायम का पुलिस ने किया पर्दाफाश, आप भी जानें इनके राज

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में विभिन्न थाना क्षेत्रों से ट्रैक्टर चोरी करने वाले लालू यादव और मुलायम यादव के गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. इन चोरों के पास से 12 ट्रैक्टर, 7 ट्रॉली, एक रोटावेटर और एक जनरेटर बरामद किया गया है. इनकी बाजार में कीमत एक करोड़ रुपये के करीब है.

mirzapur police busted tractor theft gang
मिर्जापुर पुलिस ने चोर गैंग का खुलासा किया.

By

Published : Nov 26, 2020, 6:16 PM IST

Updated : Nov 26, 2020, 6:52 PM IST

मिर्जापुर : ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का गुरुवार को पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने 12 ट्रैक्टर और 7 ट्रॉली बरामद करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर चोर बाइक से रेकी कर ट्रैक्टरों को चोरी कर लिया करते थे. बाद में इन्हें किसानों और बाजारों में बेचते थे. बरामद ट्रैक्टर-ट्रॉली की कीमत एक करोड़ रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार चोरों के नाम लालू यादव, मुलायम यादव, गोपाल कुमार भारती और योगेंद्र कुमार है. ये सभी मिर्जापुर जिले के पड़री थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

इस तरह हुआ खुलासा
कटरा कोतवाली इलाके के बथुआ तिराहे पर चोरी का ट्रैक्टर खड़े होने सूचना पुलिस को मिली. इस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एक चोर को गिरफ्तार कर लिया. उस चोर की निशानदेही पर गैंग के तीन अन्य सदस्यों को अलग-अलग स्थानों पर खड़े चोरी के ट्रैक्टरों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. ये शातिर चोर पहले किसानों के ट्रैक्टरों की बाइक से जाकर रेकी करते थे. इसके बाद दो लोग ट्रैक्टर चोरी करने के लिए जाते थे. इनमें से एक बाइक चलाता था और दूसरा ट्रैक्टर चोरी करता था. बाद में इसे किसानों के पास और बाजारों में बेच दिया करते थे.

पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न थानों में ट्रैक्टर चोरी के 8 मुकदमे दर्ज हैं. इन्हें पुलिस तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर बथुआ पॉलिटेक्निक के पास से एक ट्रैक्टर चोर को गिरफ्तार किया गया था. उसकी निशानदेही पर तीन अन्य चोरों को अलग-अलग स्थानों से पकड़ लिया गया. इनके पास से 12 ट्रैक्टर, सात ट्रॉली, एक रोटावेटर और एक जनरेटर बरामद किया गया है. बाजार में इस सामान की कीमत एक करोड़ रुपये है.

Last Updated : Nov 26, 2020, 6:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details