उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में लड़कियों की तस्करी कर रहा था गिरोह, 11 लोग गिरफ्तार - मिर्जापुर में मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश

मिर्जापुर पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. ये गिरोह मासूम और गरीब लड़कियों का सौदा कराता था.

Mirzapur police busted human trafficking gang
Mirzapur police busted human trafficking gang

By

Published : May 27, 2023, 10:28 AM IST

खुलासा करते एसपी संतोष कुमार मिश्रा

मिर्जापुरःजिला की राजगढ़ थाना पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया. शुक्रवार को पुलिस ने एक महिला समेत 11 लोगों को गिरफ्तार किया. इनमें कुछ लोग बुलंदशहर, हापुड़ और दिल्ली के रहने वाले हैं. पुलिस को इनके पास से शादी का सामान और नगद रुपये मिले हैं. गिरोह मासूम लड़कियों की गरीबी का फायदा उठाता था और उनके परिजनो से इनका सौदा करता था. इसके बाद दूसरे शहरों के अधिक उम्र के पुरूषों या फिर अविवाहित लोगों से पैसे लेकर इनकी शादी करा देता था.

एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि राजगढ़ थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नाबालिग की शादी कराई जा रही है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हे समेत 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से शादी का सामान, 10,000 नगद और 2 चार पहिया वाहन बरामद हुआ.

पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि उनके शहर में उसकी शादी नहीं हो पा रही थी, इसलिए वो यहां शादी करने आए हैं. लेकिन, पुलिस की कड़ाई के बाद सच्चाई सामने आई. अभियुक्तों ने बताया कि लड़की की मां और नानी को पैसों का लालच देकर यह शादी रचाई जा रही थी. पूछताछ में पता चला कि गरीबी का फायदा उठाकर नाबालिक लड़कियों का सौदा किया जाता था. इसके बाद उनकी पश्चिमी उत्तर प्रदेश और अन्य राज्य के लोगों से पैसे लेकर शादी करा दी जाती थी.

एसपी के अनुसार, पुलिस द्वारा गिरफ्तार महिला अनीता इसकी मध्यस्थता करती था. वह मासूम और गरीब लड़कियों के मां बाप से उनका सौदा कर शादी कराती थी. पुलिस ने गिरफ्तार तुषार चौधरी समेत सभी 11 अभियुक्तों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

ये भी पढ़ेंःहोटल में चल रहा था सेक्स रैकेट, 6 युवतियां और 2 युवक आपत्तिजनक सामाग्री के साथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details