उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर चलने वाला हर आदमी चोर नहीं हो सकताः डीआईजी - बच्चा चोरी की अफवाह

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के डीआईजी ने लोगों से अपील की है कि बच्चा चोरी की अफवाहों पर ध्यान न थे. इस प्रकार कोई भी गैंग सक्रिय नहीं है. वहीं लोगों से अपील की जिले में शांति व्यवस्था बनाएं रखें. सोशल मीडिया पर चलाएं जा रहे अफवाहों पर ध्यान न दें.

डीआईजी.

By

Published : Aug 30, 2019, 11:46 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश में कई जिलों में बच्चा चोरी गैंग के सक्रिय होने की खबरें सामने आ रही हैं. वहीं प्रदेश में कई जगह बच्चे चोरी की अफवाहों पर भीड़ ने लोगों की पिटाई भी की है. इस मामले को लेकर विंध्याचल पर क्षेत्र के डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव ने पब्लिक से अनुरोध किया कि सड़क पर चलने वाला हर आदमी चोर नहीं होता है.

जानकारी देते डीआईजी.

पुलिस कर रही लोगों को जागरूक-

  • विंध्याचल परिक्षेत्र के डीआईजी वार्षिक निरीक्षण करने एसपी कार्यालय पहुंचे थे.
  • पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि हम लोग इस संबंद में लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं.
  • गांव-गांव जाकर मीटिंग कर पब्लिक को बताएं कि बहुत से परिवार अपने रिश्तेदार को लेकर जाते हैं.
  • पुलिस ने इस मामले से निपटने के लिए डिजिटल वालंटियर बना रखें हैं.
  • उन्होंने कहा कि शक होने पर पुलिस को सूचना दें कानून को हाथ में न लें.
  • मारपीट न करें ताकि पुलिस जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई कर सकें.

इसे भी पढ़ें- लखनऊ: बच्चा चोरी की अफवाहों पर रोक लगाने के लिये पुलिस कर रही जागरुक

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details