मिर्जापुर: जिले में नगर पालिका प्रशासन ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की तैयारी को लेकर पूरी ताकत झोंक दी है. 4 जनवरी से पूरे देश में स्वच्छता सर्वेक्षण की शुरुआत हो रही है. इस बार शहर को टॉप 100 में शामिल करने का लक्ष्य है. इसके लिए नगर पालिका 15 जनवरी से घर-घर कूड़ा उठाने जा रही है.
स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप हंड्रेड का बनाया लक्ष्य 2020 स्वच्छता सर्वेक्षण में उत्कृष्ट लाने का लक्ष्यसभी घरों पर 60 रुपये से लेकर 75 रुपये तक शुल्क भी रखने जा रही है. पिछले स्वच्छता सर्वेक्षण में देशभर में 270 वें पायदान पर रहने वाला नगर पालिका इस बार स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में उत्कृष्ट स्थान लाने के लिए नगर पालिका ने सभी से सहायता की अपील की है.
नगर पालिका अध्यक्ष ने दी जानकारीनगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने जानकरी देते हुए बताया कि शहर से कूड़ा हटाने और साफ-सफाई में आम लोगों का सहयोग लेकर हम इस लक्ष्य को पाने में कामयाब होंगे. साफ-सफाई और कूड़ा को लेकर कोई समस्या है तो महुआ ऐप डाउनलोड करके आप शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा टोल फ्री नंबर 1800 1800 101 पर भी शिकायत कर सकते हैं, 24 से 48 घंटे के अंदर इसका हम निस्तारण करेंगे.
8000 व्यक्तिगत शौचालय का किया गया निर्माणउन्होंने बताया कि हमारे सभी 38 वार्ड में कुल 8000 व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराया जा चुका है. तीन पिंक शौचालय महिलाओं के लिए बनाया गया है. 17 स्थानों पर सामुदायिक शौचालय का 90 फीसदी काम पूरा कर लिया गया है. 17 स्थानों पर टॉयलेट का निर्माण कराया गया है. साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका प्रयासरत है.कहा कि 2017 में एक लाख से अधिक आबादी वाले 4000 से ज्यादा शहरों ने इस सर्वे में हिस्सा लिया, जिसमें मिर्जापुर को 389 वां स्थान मिला था. 2018 में पूरे देश में 4203 निकायों ने स्वच्छता सर्वे में भाग लिया, जिसमें जिले को 355वां स्थान मिला. वहीं 2019 के सर्वे में देश भर से 4237 निकायों ने इस सर्वे में भाग लिया और जिले की रैंकिंग 389 रही. 2020 के प्रथम तिमाही रिपोर्ट में जनपद को 270 वां रैंक मिला है. अब टॉप हंड्रेड में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है. सभी नागरिकों से अपील है कि ज्यादा से ज्यादा सफाई पर ध्यान दें जिससे मेरा उद्देश्य पूरा हो और जनपद का नाम भी हो.