उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: खनन विभाग की कार्रवाई से माफिया में हड़कंप, कई ट्रक सीज - खनन विभाग

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में खनिज लदे ओवरलोड और ओवर परिवहन कर रहे ट्रकों के खिलाफ खनन विभाग ने अभियान चलाया हुआ है. इस अभियान के तहत खनन विभाग ने छापेमारी कर 9 ट्रकों को जब्त कर सीज कर दिया है.

etv bharat
खनन विभाग ने छापेमारी में 9 ट्रक सीज किए

By

Published : Feb 13, 2020, 8:54 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: सड़कों पर दौड़ रहे खनिज लदे ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ माइनिंग विभाग ने जिलाधिकारी के निर्देश पर अभियान चलाया. गुरुवार को अहरौरा जमुई मार्ग पर भगवतीदेई गांव के पास खनन अधिकारी अपनी टीम के साथ ओवरलोड ट्रकों को पकड़ने पहुंचे तो ओवरलोड ट्रक सड़क के किनारे खड़े कर ड्राइवर फरार हो गए. किसी तरह पुलिस और क्रेन की मदद से पकड़े गए सभी ट्रकों को थाने में लाया गया. अलग-अलग इलाके से अवैध खनन और ओवरलोडिंग के 9 ट्रकों को पकड़ा गया. वहीं खनन अधिकारी का कहना है कि यह अभियान जिलाधिकारी के आदेश से चलाया जा रहा है जो आगे भी लगातार जारी रहेगा.

खनन विभाग ने छापेमारी में 9 ट्रक सीज किए.

खनन विभाग ने की कई क्षेत्रों में छापेमारी
मिर्जापुर खनिज विभाग द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. गुरुवार को बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 9 ट्रकों को जब्त कर थाने लाकर सीज कर दिया गया है. खनिज विभाग ने राजस्व और पुलिस के साथ मिलकर जांच अभियान चलाया. जहां अहरौरा थाना क्षेत्र से पांच, कछवा थाना क्षेत्र में तीन और चुनार थाना क्षेत्र से एक ट्रक ओवरलोडिंग और अवैध परिवहन करने के आरोप में पकड़े गए हैं.

अवैध खनन और ओवरलोडिंग के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया. जांच के दौरान अहरौरा इलाके के सोनपुर धुरिया भगवतीदेई से पांच ट्रक पकड़े गए हैं. टीम को देखते ही ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़ कर फरार हो गए. इसके अलावा कछवा चुनार में छापेमारी के दौरान 4 ट्रक को पकड़ा गया है. आगे भी अभियान चलता रहेगा.
-पंकज सिंह, खनन अधिकारी

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details