मिर्जापुर:जनपद स्थित मंडलीय अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर शनिवार को अचानक लापता हो गया. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर जेपी त्रिपाठी वाराणसी से मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल आ रहे थे. इसी दौरान वह कार से उतर कर भटौली पुल के पास नदी किनारे शौच के लिए गए थे. मौके पर डॉक्टर के ड्राइवर ने परिजनों को सूचना दी. मामले की सूचना मिलते ही कछवा थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर डॉक्टर की छानबीन शुरू कर दी.
मिर्जापुर: मंडलीय अस्पताल में तैनात डॉक्टर लापता - मिर्जापुर की खबर
मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर शनिवार को अचानक लापता हो गया. जानकारी के मुताबिक डॉक्टर जेपी त्रिपाठी वाराणसी से मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल आ रहे थे. सूचना पर पहुंची पुलिस डॉक्टर की तलाश में जुट गई है.
![मिर्जापुर: मंडलीय अस्पताल में तैनात डॉक्टर लापता घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारी.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:01:44:1598085104-up-mir-03-breaking-pic-7206088-22082020135939-2208f-1598084979-101.jpg)
मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल में तैनात डॉ. जेपी त्रिपाठी शनिवार को वाराणसी शहर से मिर्जापुर अपनी कार से आ रहे थे. इसी दौरान भटौली पुल पार करते ही वह ड्राइवर को गाड़ी रोकने की लिए बोले. ड्राइवर को शौच के लिए बताकर वह नदी की तरफ चले गए. काफी देर होने पर जब डॉक्टर वापस नहीं लौटे तो ड्राइवर ने आसपास उनकी तलाश की, लेकिन डॉक्टर का कुछ पता नहीं चला. इसके बाद ड्राइवर ने डॉक्टर की पत्नी को मामले की जानकारी दी. डॉक्टर की पत्नि ने फौरन स्थानीय पुलिस को सूचित किया.
डॉक्टर के गायब होने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह, कोतवाली देहात प्रभारी अभय सिंह पुलिस बल दल के साथ भटौली पुल स्थित नदी के पास पहुंचे और डॉक्टर की तलाश में जुट गए. इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी तिवारी भी मौके पर पहुंच गए. हालांकि अभी तक डॉक्टर का पता नहीं चल सका है. पुलिस तलाश में जुटी हुई है.