उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भपात की दवा सेवन नहीं करने पर प्रेमी ने प्रेमिका का काटा गला - मिर्जापुर में गला काटकर हत्या

मिर्जापुर में एक प्रेमी ने अपनी गर्भवती प्रेमिका (pregnant girlfriend) की शादी की जिद पर उसकी गला काटकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

युवती की हत्या के  खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कही ये बातें..
युवती की हत्या के खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कही ये बातें..

By

Published : Dec 9, 2022, 7:45 PM IST

मिर्ज़ापुर:जनपद के जिगना थाना क्षेत्र (Jigna police station area) में गुरुवार को एक युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करयुवती के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक प्रेमिका गर्भवती थी और शादी का दबाव बना रही थी. जबकि प्रेमी ने प्रेमिका को गर्भपात की दवा सेवन करने के लिए कह रहा था. गर्भपात की दवा सेवन नहीं करने पर प्रेमी ने गंगा किनारे बुलाकर गला काटकर हत्या कर दी थी.

युवती की हत्या के खुलासे के बाद पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कही ये बातें..

जिगना थाना क्षेत्र के मिश्रपुर गांव के गंगा किनारे गुरुवार को एक युवती की हत्याकर शव फेंक जाने के मामले का पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच करते हुए 12 घंटे के अंदर युवती के प्रेमी विकास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ( SP Santosh Kumar Mishra) ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त विकास निषाद का युवती से एक साल से प्रेम संबंध था. दोनों को परिजनों द्वारा पहले भी प्रेम प्रसंग में पकड़ा गया था. इसी बीच युवती ने विकास से बताया कि वह गर्भवती है. इसके बाद विकास ने गर्भपात के लिए दवा उपलब्ध करायी. लेकिन युवती ने दवा के सेवन से इंकार कर दिया था. जिससे क्षुब्ध होकर विकास ने मिलने के बहाने युवती को अपने गांव मिश्रपुर में गंगा के किनारे बुलाया. यहां युवती की गला दबाकर हत्या कर दी. साथ ही युवती के गले को ब्लेड से काट दिया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के साथ आरोपी को जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़े-गैरहाजिर करने पर चपरासी ने प्रभारी प्रिंसिपल को लात घूसों से पीटा, फिर चाकू से किया हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details