मिर्जापुर: प्रधानमंत्री की महत्वकांक्षी प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लिए प्रथम पुरस्कार से मिर्जापुर नगर पालिका को नवाजा गया है. शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के एनआईसी भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री ने जिला प्रशासन और नगर पालिका को प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया है, जिसमें लाभार्थी भी शामिल थे. मिर्जापुर जिला प्रशासन ने सबसे ज्यादा गरीबों को सरकार की योजना शहरी क्षेत्र में गरीबों को प्रधानमंत्री शहरी आवास से लाभान्वित करने काम किया है. जिसके चलते 2019 का यह प्रथम पुरस्कार मिला है. नगर पालिका अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना में प्रथम अवार्ड पाकर कहा कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत सबसे ज्यादा यहां पर गरीबों को लाभान्वित किया गया है.
मिर्जापुर को मिला अवार्ड. पहली बार लागू हुआ है यह अवार्ड
देश में पहली बार यह व्यवस्था लागू की गई है कि प्रत्येक राज्य के तीन-तीन सर्वश्रेष्ठ काम करने वाले निकायों को अवार्ड के लिए चुना जाएगा. पहली बार उत्तर प्रदेश से तीन जनपद मिर्जापुर को प्रथम आवर्ड, लखनऊ के नगर पंचायत मलिहाबाद को द्वितीय और संत कबीर नगर के नगर पंचायत हरिहरपुर को तृतीय अवार्ड दिया गया है.
प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना की स्थिति
मिर्जापुर में 31 दिसंबर तक 31,000 से ज्यादा प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना सेंसन हो चुका है. इसमें लगभग 60 प्रतिशत आवास बनकर तैयार हो चुके हैं. यह 2019 का अवार्ड मिला है, जिसमें मिर्जापुर नंबर वन पर है. 2020 में भी नंबर वन अवार्ड लेने के लिए काम किया जा रहा है. अभी तक 32,000 से ज्यादा आवास स्वीकृत हो चुका है. पैसे भी आ चुके हैं जो मार्च 2021 तक बनकर तैयार हो जाएगा. प्रधानमंत्री का जो सपना है 2022 तक शहर में रहने वाले सभी को छत हो वह सपना अब धीरे-धीरे साकार होता दिखाई दे रहा है.