मिर्जापुर:जिले में रविवार को एक हैरान करने वाली घटना सामने आई. यहां मोर्चरी हाउस से एक शव को परिजन जबरन लेकर भागने लगे. बताया जा रहा है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के पक्का पोखरा में दो शराबियों के बीच विवाद में एक की मौत हो गई. इसके बाद घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवा दिया था. इस बीच परिजनों ने रविवार को जबरन शव को मोर्चरी हाउस से निकालकर ई-रिक्शा पर लेकर भागने लगे और पुलिस इनके पीछे-पीछे दौड़ती रही. इस बीच पुलिस और परिजनों के बीच धक्का-मुक्की भी होती रही. मामला बिगड़ता देखकर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
एएसपी नक्सल महेश सिंह अत्री के अनुसार, मिर्जापुर शहर कोतवाली इलाके के पक्का पोखरा में शराब पीने के विवाद में दो युवकों में मारपीट हो गई. मारपीट इतनी बढ़ गई कि दोनों युवक गंभीप रूप से घायल हो गए. इसमें एक की मौत हो गई. वहीं, दूसरे को बेहतर इलाज के लिए वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है शहर कोतवाली के फतहा का रहने वाला महेश विश्वकर्मा पक्का पोखरा ससुराल गया था. ससुराल वालों से मिलने के बाद वह देसी शराब की दुकान पर गया. यहां महेश और एक अन्य व्यक्ति सुरेश सोनकर दोनों शराब पीते समय आपस में भिड़ गए. इससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान महेश की मौत हो गई.