उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: DM ने गांव में लगाई झाड़ू, संचारी रोग से बचाव के दिए निर्देश - डीएम ने चलाया सफाई अभियान

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में संचारी रोग और कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है. सोमवार की सुबह जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक गांव पहुंचकर झाड़ू लगाई. साथ ही लोगों को साफ-सफाई रखने और जलजमाव न करने के लिए जागरूक किया.

mirzapur news
संचारी रोग के बचाव के लिए जिलेभर में चलाया जा रहा है सफाई अभियान.

By

Published : Jul 13, 2020, 9:40 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: कोरोना संक्रमण और संचारी रोगों के रोकथाम के लिए जनपद की सभी 809 ग्राम पंचायतों, नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत सिटी विकास खंड के नुआंव गांव में सोमवार की सुबह पहुंचे जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल, सीडीओ अविनाश सिंह ने गांव में झाड़ू लगाई और कूड़ा उठाकर साफ-सफाई की.

यहां एक जुलाई से सभी सार्वजनिक स्थलों, गली मोहल्लों में साफ-सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर और एंटी लार्वा, कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी किया जा रहा है. यह अभियान 31 जुलाई तक चलेगा. प्रदेश में एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोगों के रोकथाम के लिए सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बारिश शुरू होते ही जगह-जगह जलजमाव और गंदगी होने से संचारी रोग फैलने का खतरा बढ़ जाता है.

लिहाजा मिर्जापुर में भी संचारी रोग के रोकथाम और कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए जिले की सभी 809 ग्राम पंचायतों, तीन नगरपालिका के साथ एक नगर पंचायत में विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है. वहीं सिटी विकास खंड के नुआंव गांव पहुंचकर जिलाधिकारी ने अपनी टीम के साथ स्वच्छता अभियान के तहत झाड़ू लगाई. इस दौरान डीएम ने गांव वालों से अपील की कि बारिश का मौसम है, जलजमाव न होने दें और न ही कूड़ा इकठ्ठा होने दें ताकि संचारी रोग से बचा जा सके.

जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे प्रदेश में एक जुलाई से सफाई अभियान चलाया जा रहा है. मिर्जापुर में भी सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई अभियान चल रहा है. लोगों को जलजमाव और कूड़े के निस्तारण के लिए डस्टबिन का प्रयोग करने के प्रति जागरूक किया जा रहा है. सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराया जा रहा है, ताकि मच्छर जनित रोगों का फैलाव न हो.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details