उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर की डीएम प्रियंका निरंजन की गिनती यूपी के तेजतर्रार आईएएस अफसरों में, पीएम मोदी भी कर चुके तारीफ

हाल में ही आईएएस प्रियंका निरंजन ने मिर्जापुर की डीएम की कुर्सी संभाली है. उनकी गिनती यूपी की तेजतर्रार आईएएस अफसरों में होती है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 6:33 AM IST

मिर्जापुर : हाल में ही मिर्जापुर की जिलाधिकारी की कुर्सी संभालने वाली प्रियंका निरंजन की गिनती यूपी की तेजतर्रार आईएएस के नाम से होती है. एक साथ दो जिलों में सफल कार्यक्रमों के आयोजन से वह सरकार की गुड लिस्ट में आ गईं हैं. इसके साथ ही बुधवार से उन्होंने मिर्जापुर में काम शुरू कर दिया. जनता दरबार के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उनकी काम करने की इस शैली से ही प्रभावित होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मन के बात में उनकी तारीफ की थी.

फरियाद सुनतीं डीएम प्रियंका निरंजन.

बीती एक सितंबर को बस्ती जनपद से मिर्जापुर जनपद ट्रांसफर होने पर दो सितंबर को उन्होंने मिर्जापुर का चार्ज संभाल लिया.केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के हाथों कजरी स्मारक पार्क का लोकार्पण कराया और कजरी महोत्सव कार्यक्रम के साथ यूपी विधान परिषद की विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के सम्बंध में गठित समिति के सभापति व सदस्यगण के द्वरा की गयी समीक्षा में शामिल हुईं. इसके बाद दो दिन की छुट्टी लेकर वह बस्ती पहुंच गईं. वहां राज्यपाल के दौरे को लेकर कार्यक्रमों का सफल आयोजन कराया.

मिर्जापुर में निरीक्षण करने पहुंचीं डीएम प्रियंका निरंजन.

छुट्टी समाप्त होते ही मिर्जापुर जनपद पहुंचकर उन्होंने बुधवार से काम शुरू कर दिया. पहले दिन जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्या को सुनने के बाद देर शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट विंध्य कॉरिडोर के कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. साथ ही अफसरों को नवरात्रि के पहले परिक्रमा पथ का काम पूरा करने के निर्देश दिए.


प्रियंका निरंजन ने सरकारी अस्पताल में दिया था बेटी को जन्म
बड़े अधिकारी या पैसे वाले महंगे-महंगे प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराते होंगे मगर आईएएस प्रियंका निरंजन का जब पहली पोस्टिंग मुजफ्फरनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद थी तब उन्होंने सरकारी जिला अस्पताल में अपनी बेटी को जन्म दिया था.उस समय कहा जाता था सरकारी अस्पताल में भी बेहतर इलाज मुहैया होता हैं.उनके इस पहल की यूपी में काफी तारीफ हुई थी.


सुखी नून नदी के जीर्णोद्दार का बीड़ा उठाया
जालौन जनपद में सुखी नून नदी को जीवित करने का काम किया था जिसका जिक्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में की थी और प्रियंका निरंजन के काम की तारीफ़ भी की थी. गर्मी के मौसम में पानी की समस्या खड़ी हो जाती थी, अस्तित्व खोती नून नदी का जीर्णोद्धार का बीड़ा उठा कर 90 किलो मीटर लंबी नून नदी को अस्तित्व में ला दिया अब पानी के लिए नहीं समस्या होती है.

जालौन को काऊ सफारी की सौगात दी
जालौन जनपद में ही जिलाधिकारी रहते प्रियंका निरंजन ने लायन सफारी की तर्ज पर काऊ सफारी बनाने की सौगात दी थी.गौ-अभयारण्य केंद्र डकोर विकासखंड में 150 एकड़ भूमि में लगभग 2 करोड़ की लागत से बन रहा है.इसके बन जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी क्योंकि, बुंदेलखंड में अन्ना जानवरों के कारण किसान का फसल चौपट हो जाती है लेकिन इसके बन जाने से उन किसानों को फायदा मिलेगा.


कौन हैं IAS प्रियंका निरंजन
मिर्जापुर की वर्तमान डीएम प्रियंका निरंजन 2013 बैच की आईएएस हैं. झांसी जिले की गरौठा तहसील की रहने वाली हैं. पिता पीडब्ल्यूडी कॉन्ट्रैक्टर हैं तो मां हाउसवाइफ. दो बहनें और एक भाई हैं.आईएएस प्रियंका की स्कूली शिक्षा-दीक्षा प्रारंभिक से लेकर इंटर तक जालौन से हुई है. इसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की. सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी 2008 में शुरू की थी 5 प्रयासों में असफल होने के बाद भी हार नही मानी और तैयारी जारी रखी तब जाकर 2013 में यूपीएससी की परीक्षा क्लियर की.


मिर्जापुर में पहले सीडीओ का पद संभाल चुकीं हैं
तेजतर्रार आईएएस प्रियंका बस्ती की जिलाधिकारी रहने के बाद अब मिर्जापुर की जिलाधिकारी बनाई गई है. मिर्जापुर जनपद में इसके पहले भी मुख्य विकास अधिकारी के पद पर कम कर चुकी हैं.मुख्य विकास अधिकारी के पद रहते हुए कई काम किया है.जनता खूब तारीफ करती है क्योंकि वह खुद लोगों की शिकायतें सुना करती हैं और उसे हल भी करती हैं. अक्सर इनके जन सुनवाई में फरियादियों की भीड़ लगी रहती है. इस बार भी जिलाधिकारी के रूप में मिर्जापुर के लोगों को काफी उम्मीद है विकास को लेकर.



ये भी पढ़ेंः केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल बोली- इंडिया गठबंधन को नहीं मिलेगा जनता का आशीर्वाद, तीसरी बार पीएम बनेंगे मोदी

ये भी पढ़ेंः Watch Video: निवर्तमान जिलाधिकारी के विदाई समारोह में हुई फूलों की वर्षा, जानिए कौन हैं आईएएस दिव्या मित्तल

ABOUT THE AUTHOR

...view details