मिर्जापुर: लॉकडाउन में सभी दुकानें और कामकाज पूरी तरह से ठप हैं. ऐसे में मजदूरी करने वाले लोगों के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है. कटरा कोतवाली इलाके के सबरी मुहल्ले के रहने वाले उज्ज्वल को खाने की समस्या हुई तो डीएम से फोन कर मदद मांगी.
इस वजह से डीएम से मांगी मदद
डीएम सुशील कुमार पटेल ने तत्काल उज्ज्वल के यहां एक सप्ताह का राशन अपने कर्मचारियों द्वारा भिजवा कर आगे भी मदद का भरोसा दिया. उज्जवल का कहना है कि वह सर्राफा की दुकान पर काम करता था. बंदी के चलते समस्या आ रही है. अकेले होता तो शायद सब कुछ झेल लेता, लेकिन दो छोटे भाइयों की जिम्मेदारी माता-पिता ने मुझे सौंपकर इस दुनिया में नहीं रहे. इसीलिए डीएम से मदद मांगनी पड़ी.
कौन हैं उज्ज्जल
कटरा कोतवाली इलाके के सबरी मोहल्ले में रहने वाले 15 वर्ष के उज्ज्वल के सहारे उसके दो छोटे भाई हृदय और कुणाल हैं. इन तीनों मासूम के माता-पिता इस दुनिया में नहीं रहे. किसी तरह उज्जवल सर्राफा के दुकान पर काम कर अपने साथ दो छोटे भाइयों का पालन पोषण करता था, लेकिन लॉकडाउन के चलते कामकाज बंद हो गया.