उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर में डीएम के आदेश पर धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Mirzapur latest news

मिर्जापुर की डीएम (DM of Mirzapur) ने धान खरीद में टोकन वितरण में लापरवाही पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

डीएम के निर्देश पर धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
डीएम के निर्देश पर धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज

By

Published : Nov 4, 2022, 10:39 PM IST

मिर्जापुर:जनपद मेंधान खरीद में टोकन वितरण में लापरवाही पर केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई की गई है. धान क्रय केंद्र (paddy purchasing center) प्रभारी पर अपने चहेतों के लिए रजिस्टर में लाइन छोड़कर इंट्री करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत किसानों ने की थी. शिकायत के बाद डीएम ने जांच के बाद धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

बता दें कि जमालपुर सहकारी संघ के प्रभारी चन्द्र प्रकाश के खिलाफ स्थानीय किसानों ने अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला और डीएम दिव्या मित्तल से शिकायत की थी. किसानों ने आरोप लगाया था कि क्रय प्रभारी ने संपर्क टोकन रजिस्टर में बीच-बीच में खाली नंबर छोड़कर बाद में आने वाले किसानों को बाद का संपर्क क्रमांक दिया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी व जिला खरीद अधिकारी ने इस शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच एडीसीओ जमालपुर (ADCO Jamalpur), सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता व जिला प्रबंधक पीसीएफ की टीम गठित कराई. 3 नवंबर को मामले की जांच में समिति ने यह पाया कि क्रय केंद्र प्रभारी चन्द्र प्रकाश टोकन व्यवस्था के संबंध में डीएम के आदेश का अवहेलना किया है. किसानों का संपर्क व टोकन विवरण अंकित करने में मनमानी किया गया है. समिति ने अपनी जांच आख्या में किसानों की शिकायत को सही पाते हुये चन्द्र प्रकाश के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है.

वहीं, डीएम दिव्या मित्तल (DM Divya Mittal) ने जांच समिति की आख्या के आधार पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता तथा एडीसीओ से कहा कि जमालपुर के क्रयकेंद्र प्रभारी चन्द्र प्रकाश के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जाए. डीएम के निर्देश पर जमालपुर के क्रयकेंद्र प्रभारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दिया गया है. डीएम ने जिले के अन्य क्रय केंद्र प्रभारियों को चेतावनी दी है कि यदि धान खरीद में कोई अनियमितता पायी गयी तो प्रभारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी.


यह भी पढ़ें- कानपुर में पीड़ित परिवार को सरेआम पीटते रहे दबंग..Video Viral

ABOUT THE AUTHOR

...view details