मिर्जापुर:जनपद मेंधान खरीद में टोकन वितरण में लापरवाही पर केंद्र प्रभारी पर कार्रवाई की गई है. धान क्रय केंद्र (paddy purchasing center) प्रभारी पर अपने चहेतों के लिए रजिस्टर में लाइन छोड़कर इंट्री करने का आरोप लगा है. जिसकी शिकायत किसानों ने की थी. शिकायत के बाद डीएम ने जांच के बाद धान क्रय केंद्र प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.
बता दें कि जमालपुर सहकारी संघ के प्रभारी चन्द्र प्रकाश के खिलाफ स्थानीय किसानों ने अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ला और डीएम दिव्या मित्तल से शिकायत की थी. किसानों ने आरोप लगाया था कि क्रय प्रभारी ने संपर्क टोकन रजिस्टर में बीच-बीच में खाली नंबर छोड़कर बाद में आने वाले किसानों को बाद का संपर्क क्रमांक दिया जा रहा है. अपर जिलाधिकारी व जिला खरीद अधिकारी ने इस शिकायत को संज्ञान में लेकर जांच एडीसीओ जमालपुर (ADCO Jamalpur), सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता व जिला प्रबंधक पीसीएफ की टीम गठित कराई. 3 नवंबर को मामले की जांच में समिति ने यह पाया कि क्रय केंद्र प्रभारी चन्द्र प्रकाश टोकन व्यवस्था के संबंध में डीएम के आदेश का अवहेलना किया है. किसानों का संपर्क व टोकन विवरण अंकित करने में मनमानी किया गया है. समिति ने अपनी जांच आख्या में किसानों की शिकायत को सही पाते हुये चन्द्र प्रकाश के खिलाफ कार्यवाही की बात कही है.