प्रियंका गांधी को किसी भी हालत में नहीं जाने दिया जाएगा सोनभद्र: जिलाधिकारी मिर्जापुर
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में हुए नरसंहार के बाद शुक्रवार से ही प्रियंका गांधी पीड़ितों से मिलने के लिए अड़ी हुईं थीं. वहीं शनिवार को पीड़ित परिजनों के रिश्तेदारों को प्रियंका गांधी से मिलाया गया. इस पर मिर्जापुर जिलाधिकारी ने कहा कि सोनभद्र में धारा 144 लागू है, इसलिए उन्हें जाने से रोका गया है.
मिर्जापुर जिलाधिकारी अनुराग पटेल.
मिर्जापुर: चुनार गेस्ट हाउस में रुकीं प्रियंका गांधी से मिलने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसी बीच कुछ पीड़ित परिजनों के रिश्तेदार आए और प्रियंका गांधी रिश्तेदारों से मिलीं. इस मामले में जिलाधिकारी कहना है कि प्रियंका के लिए एसपीजी सुरक्षा के इंतजाम हैं, इसलिए एक-एक कर लोगों को मिलने के लिए भेजा गया.
- डीएम अनुराग पटेल ने कहा कि सोनभद्र जाने के लिए मिर्जापुर से होकर जाना पड़ता है, इसलिए उनको मिर्जापुर में रोका गया है.
- डीएम ने कहा कि सोनभद्र में धारा 144 लागू है और कोई घटना न हो पाए इसको देखते हुए उन्हें रोका गया है.
- डीएम ने कहा कि प्रियंका गांधी सोनभद्र के अलावा कहीं भी जा सकती हैं और कहीं भी परिजनों से मिल सकती हैं.
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST