मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर मंडलीय अस्पताल से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां बोरी में कोबरा सांप लेकर पहुंचे युवक ने चिकित्सकों से कहा कि जल्द ही सुई लगाओ, नहीं तो उसकी मौत हो जाएगी. युवक द्वारा बोरी से सांप निकालने के बाद अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई. हालांकि चिकित्सकों की टीम ने युवक को एंटीवेनम इंजेक्शन लगाया. अस्पताल के बेड पर बोरी से सांप निकालने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पूरा मामला लालगंज थाना क्षेत्र पतुलखी गांव का है. यहां गांव निवासी सुराज को सोमवार की शाम एक कोबरा सांप ने काट लिया. सुराज बिना डरे सांप को पकड़कर बोरी में रख लिया. इसके बाद बाइक चलाते हुए देर शाम मिर्जापुर जिला मंडलीय अस्पताल पहुंच गया. सुराज ने इमरजेंसी में पहुंचकर चिकित्सकों से बताया कि उसे सांप ने काट लिया है. जल्द ही उसे इंजेक्शन लगाया जाए, जिससे उसकी जान बच जाए.
सेराज को सूट-बूट में देखकर अस्पताल के डॉक्टर और कर्मचारी दंग रह गए. डॉक्टरों ने कहा कि "तुमकों यह कैसे पता कि सांप ने काटा है. पहले काटने वाले सांप की पहचान बताओ, तब इंजेक्शन लगाया जाएगा. जहरीला सांप नहीं काटा होगा तो नुकसान तुम्हें पहुंचेगा". यकीन नहीं होने पर सुराज ने बोरी से सांप को निकाल कर इमरजेंसी वार्ड के बेड पर रख दिया तो डॉक्टरों, कर्मचारियों और मरीजो में अफरातफरी मच गई. इसके बाज डॉक्टरों ने तत्काल सांप को बोरी में रखने को कहा, सुराज ने दोबारा सांप को पकड़कर बोरी में भर दिया. इसके बाद डॉक्टरों ने सुराज को इंजेक्शन लगाया. सुराज के इमरजेंसी वार्ड में सांप निकालकर और पकड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.