उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कायाकल्प योजना में मिर्जापुर टॉप पर, दो अस्पताल 1 और 2 नंबर पर काबिज - मिर्जापुर के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ने बाजी मारी

प्रधानमंत्री की स्वास्थ्य के क्षेत्र में आरंभ की गई कायाकल्प अवार्ड योजना में उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों ने बाजी मारी. जनपद के गुरसंडी और चुनार को प्रदेश में पहला और दूसरा स्थान मिला है. मिर्जापुर के स्वास्थ्य अधिकारियों के लिए यह गौरव की बात है.

अवार्ड का सर्टिफिकेट दिखाते डॉक्टर

By

Published : Oct 29, 2019, 2:31 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर:जनपद के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का नाम अवार्ड के लिए चुना गया है. स्वास्थ्य के क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कायाकल्प अवार्ड योजना की घोषणा की गई थी. जिले के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रगुरसंडी और चुनार ने इसमें बाजी मारी है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसंडी को पहला स्थान तथा चुनार को दूसरा स्थान मिला है. यह मिर्जापुर के अधिकारियों के लिए गर्व की बात है. इन अस्पतालों में आने वाले मरीज भी बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलने से खुश हैं.

कायाकल्प योजना में मिर्जापुर टॉप पर.

स्वास्थ्य के क्षेत्र में मिला अवार्ड
केंद्र सरकार के निर्देशन पर नेशनल इंश्योरेंस स्टैंडर्ड की टीम ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चुनार और गुरसंडी का निरीक्षण किया था. भौतिक कार्यों के निरीक्षण में अस्पताल निर्धारित मानक के अनुसार मिले थे. जिसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को क्वालिटी सर्टिफिकेट दिया गया है. सर्टिफिकेट मिलने से कर्मचारियों में खुशी है.

दो चिकित्सा केंद्रों को मिला स्थान
अन्तर्राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप चिकित्सा सेवा देने के लिए केन्द्र सरकार ने कुछ मानक तय किए हैं. इन तय मानकों पर खरा उतरने पर सार्टिफिकेट देने की योजना बनाई है. इसमें जिले के दो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसंडी ने 87.8 अंक प्राप्त किया तो वहीं चुनार ने 88.5 अंक प्राप्त कर अवार्ड अपने नाम किया.

यह जानकारी एनआरएचएम के एमडी मनोज झलानी ने दी. इस अवार्ड के लिए प्रदेश के चार गोरखपुर, जालौन और मिर्जापुर के दो स्वास्थ्य केंद्रों का चयन किया गया था.

इसे भी पढ़ें -इटावा पहुंचे शिवपाल सिंह यादव, कहा- सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी का हाल बदहाल

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details