उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर लाखों की ठगी, 4 माह बाद आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

मिर्जापुर में 4 माह पहले मोबाइल टॉवर का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाले अभियुक्त को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त फर्जी वेबसाइट के माध्यम से लोगों को शिकार बनाता था.

By

Published : Apr 1, 2023, 7:30 AM IST

Mirzapur cyber police station
Mirzapur cyber police station

ठगी का खुलासा करते मिर्जापुर साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव

मिर्जापुर: जिले की साइबर थाना पुलिस को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली. मोबाइल टॉवर लगाने का झांसा देकर ठगी करने के मामले में साइबर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त आगरा से फर्जी वेबसाइट तैयार करवा कर लोगों को ठग रहा था. अभियुक्त वेबसाइट पर डिटेल भरने वाले व्यक्ति को कॉल कर रजिस्ट्रेशन, बीमा, एग्रीमेन्ट और समान पहुंचाने के नाम पर ठगता था. गिरफ्तार आरोपी हरियाणा के हिसार का रहने वाला है.

मिर्जापुर साइबर थाना के प्रभारी निरीक्षक श्याम बहादुर यादव ने बताया कि पुलिस ने टेलिकम कंपनियों के टावर लगाने के नाम पर लाखों रुपये का साइबर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. गिरोह फर्जी वेबसाइट में फेक मोबाइल नम्बर और बैंक खाता लिंक कर देते. अगर कोई व्यक्ति टावर लगाने के लिये गूगल पर सर्च करता, तो वहां इनकी फर्जी वेबसाइट ऊपर दिखाई देती है. इस दौरान जैसे ही कोई अपना डिटेल वेबसाइट पर भरता, तो उसकी डिटेल गिरोह को मिल जाती है. इसके बाद वो लोगों को तरह-तरह के प्रयोजन देकर आनलाइन फर्जी खातों में पैसे मंगा लेते हैं. इसके बाद एटीएम कार्ड से पैसे निकाल लेते हैं.

प्रभारी निरीक्षक के अनुसार, 9 दिसंबर 2022 को चुनार के रहने वाले अमरेश ने मोबाइल टावर लगाने के नाम पर 7,52,995 रुपये साइबर ठगी किये जाने का मुकदमा दर्ज कराया था, जिस खाते में पैसा भेजा गया था और जिन मोबाइल नम्बरों का प्रयोग किया गया था. उसकी जांच की गई. जांच के आधार पर हिसार के थाना होमी सिटी निवासी छोटू लाल को 30 मार्च को रात को गिरफ्तार किया. प्रभारी निरीक्षक के अनुसार आरोपी के पास से टावर सम्बन्धित फर्जी कागजात बरामद किए गए. पूछताछ के आरोपी को जेल भेज दिया गया.

ये भी पढ़ेंःप्रतापगढ़ में व्यापारी से मांगी 15 लाख की रंगदारी, न देने पर जान से मारने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details