उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mirzapur Crime News : उधार बियर नहीं देने पर सेल्समैन से मारपीट कर लूटपाट, जांच में जुटी पुलिस - बीयर की दुकान पर मारपीट

मिर्जापुर में देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहकुचवां में एक बियर की दुकान के सेल्समैन से मारपीट का मामला पुलिस के पास पहुंचा है. सेल्समैन के अनुसार आरोपी उधार बियर मांग रहे थे, मना करने पर मारपीट की और बिक्री का पैसा भी लूट ले गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jun 7, 2023, 11:04 AM IST

Updated : Jun 7, 2023, 2:25 PM IST

उधार बियर नहीं देने पर सेल्समैन से मारपीट कर लूटपाट, देखें खबर

मिर्जापुर : देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहकुचवां में उधार बियर नहीं देने पर सेल्समैन के साथ कुछ लोगों ने की मारपीट कर दी. आरोप है कि आरोपी दुकान में रखा बिक्री का पैसा लेकर फरार हो गए. मारपीट में घायल सेल्समैन का अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.



देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के मुहकुचवां की एक बियर की दुकान पर कुछ लोगों ने उधार बीयर देने को कहा. सेल्समैन ने उधार बीयर देने से इनकार कर दिया. इस बात नाराज युवकों ने सेल्समैन को घसीट कर मारपीट शुरू कर दी. आरोप है कि युवकों ने दुकान में तोड़फोड़ की और बिक्री का रखा पैसा लूट ले गए. आरोपियों के जाने के बाद पड़ोसी दुकानदारों ने घायल सेल्समैन को जिला मंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज चल रहा है.

घायल सेल्समैन धर्मेंद्र सिंह के अनुसार रात करीब 9.30 बजे मनोज, अर्जुन के साथ पहुंचे कुछ लोगों ने उधार बियर देने की बात कही. हमने कहा कि बिना पैसा बीयर नहीं देंगे. इस पर आरोपी गाली गलौज करने लगे और दुकान के अंदर घुस आए. ऐतराज जताने पर आरोपियों ने मारपीट शुरू कर दी. मारपीट के बाद दिन भर की बिक्री का पैसा उठाकर भाग गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. सीओ सदर शैलेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी उधार बियर मांग रहे थे. इसी को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई है. देहात कोतवाली और चौकी प्रभारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है. जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : Bihar News: बेतिया में कोचिंग जा रही 7 छात्राओं को बोलेरो ने उड़ाया, बोनेट पर घसीटते हुए रौंदा.. देखें VIDEO

Last Updated : Jun 7, 2023, 2:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details