मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. पीएसी के सिपाही ने आठ साल की बच्ची के साथ अश्लील हरकत की है. पीएसी सिपाही बच्ची के पिता का अच्छा दोस्त है. जो वर्तमान में निलंबित चल रहा है. बच्ची की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके पीएसी के निलंबित सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है.
मामला उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर के कटरा थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले का है. बच्ची के साथ उसके अंकल ने अश्लील हरकत की है. आरोपी पीएसी का निलंबित जवान है. 13 अगस्त को बच्ची की मां की शिकायत पर निलंबित पीएसी के जवान के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी पीएसी सिपाही को आजमगढ़ से हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. आरोपी सुधीर कुमार महिला के पति का दोस्त है.
बच्ची की मां ने पुलिस में की शिकायतःआरोपी पीएसी 39वीं वाहिनी में आरक्षी था जो छेड़खानी में निलंबित चल रहा है. कटरा कोतवाली पुलिस ने आरक्षी सुधीर कुमार को जनपद आजमगढ़ के सरायमीर से सोमवार को गिरफ्तार किया है. एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति ने बताया कि 13 अगस्त को कटरा कोतवाली में एक महिला ने तहरीर देकर बताया कि उसकी आठ वर्षीय बेटी के साथ उसके पति के दोस्त पीएसी जवान सुधीर कुमार ने अश्लील हरकत की है.
छेड़छाड़ के मामले में निलंबित चल रहा पीएसी जवानःतहरीर के आधार पर थाना कटरा में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सिपाही सुधीर कुमार को सरायमीर जनपद आजमगढ़ से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम उससे पूछताछ कर रही है. सिपाही निलंबित, 39वीं वाहिनी पीएसी का जवान है. सिपाही को एक अन्य छेड़छाड़ के मामले में आरोपी होने पर ही निलंबित किया गया था.
ये भी पढ़ेंः कार्ड छपने के बाद दहेज के लिए शादी से किया इंकार, आत्महत्या से पहले युवती ने वीडियो में दर्द किया बयां