उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Mirzapur News : मेट्रोमोनियल साइट जरिए सोनभद्र की युवती से ठगी करने वाले नाइजीरियन आरोपी गिरफ्तार - सोनभद्र की युवती से ठगी

मिर्जापुर की साइबर क्राइम पुलिस ने मेट्रोमोनियल साइट के जरिए युवती से ठगी के आरोपी दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 10, 2023, 7:37 AM IST

मिर्जापुर : मेट्रोमोनियल साइट जरिए झांसा देकर युवती के साथ ठगी करने के मामले में परिक्षेत्रीय साइबर थाना पुलिस ने दो नाइजीरियन को गिरफ्तार किया है. सोनभद्र की रहने वाली युवती ने साइबर थाने में शिकायत की थी. जालसाजों ने कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डिग्री और यूके में जॉब करने का झांसा दिया था. इसके बाद भारत आने पर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी द्वारा पकड़े जाने और पाउंड को रुपये में बदलने के नाम पर खाते में 1 लाख 93 हजार 900 रुपये ट्रांसफर करा लिए. पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम एलेक्स व इबेह उर्फ फ्रैंक है. पूछताछ के बाद आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.


मिर्जापुर परिक्षेत्रीय साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्याम बहादुर यादव और उनकी टीम की मदद से मेट्रोमोनियल साइट के माध्यम से साइबर ठगी का वारदात करने वाले दो विदेशी आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सोनभद्र की रहने वाली एक युवती ने जीवनसाथी डाट काम पर सुमित शर्मा अमृतसर पंजाब की आईडी वाले युवक से संपर्क किया. युवती से साइबर ठग ने शादी के लिए अपना व्हाट्सएप नंबर देकर संपर्क स्थापित किया. आरोपियों ने खुद को कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी से डिग्री प्राप्त करने के बाद यूके में नौकरी करने की बात बताई थी. शादी करने के लिए भारत आने पर एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारी द्वारा पकड़े जाने पर पाउंड को रुपयों में बदलने के नाम पर युवती से एक लाख 93 हजार 900 रुपये ऑनलाइन खाते में ट्रांसफर करा लिए. ठगे जाने के एहसास होने पर युवती ने परिक्षेत्रीय साइबर थाना में आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया था.


परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थाना प्रभारी श्याम बहादुर यादव ने बताया कि मैट्रिमोनियल साइट पर शादी के लिए संपर्क स्थापित करने वाले दोनों आरोपी नाइजेरिया (अफ्रीका) के रहने वाले हैं. इसके पहले आरोपी दिल्ली पुलिस ने शादी के नाम पर चार लाख की ठगी करने और अन्य मामले में तिहाड़ जेल बंद थे. दोनों आरोपी कई लोगों को शादी के नाम पर ठग चुके हैं. दिल्ली पुलिस ने परिक्षेत्रीय साइबर थाना मिर्जापुर को जानकारी दी थी. परिक्षेत्रीय साइबर थाना की पुलिस ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मिर्जापुर के न्यायालय से वारंट बी बनाकर तिहाड़ जेल में प्रस्तुत कर दोनों को परिक्षेत्रीय साइबर थाना पुलिस अपने कस्टडी में मिर्जापुर लेकर आई. सोनभद्र मामले में पूछताछ की गई तो दोनों ने कई राज उगले हैं.



यह भी पढ़ें : नियामक आयोग ने दिया निजी कंपनी को बड़ा झटका, वितरण लाइसेंस की याचिका पर खड़े किए सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details