मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र के महमदपुर (दयालपुर) गांव में बुधवार की रात बदमाशों ने ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मुनीम की हत्या कर दी. ईंट से कूचकर उसका चेहरा बिगाड़ दिया गया. लहूलुहान हालत में शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई.
बताया जा रहा है मुनीम 60 वर्षीय मजीद ईंट भट्ठे से रात में घर खाना खाने के लिए साइकिल से जा रहा था. तभी रास्ते में बदमाशों ने उसे घेर लिया और ईंट से कूचकर उसकी हत्या कर दी. मजीद की साइकिल भी घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर मिली है. मुनीम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. मुनीम के बेटे अजहर ने दो के खिलाफ हत्या की तहरीर चुनार कोतवाली में देकर कार्रवाई की मांग की है.