उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Watch Video : भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा ने चौकी इंचार्ज को लगाई फटकार, कहा- कल बताएंगे आप कहां थे - मिर्जापुर विधायक वीडियो

छानबे ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज लेट से पहुंचे तो विधायक (MLA outpost incharge reprimanded) का पारा हाई हो गया. उन्होंने लोगों के सामने ही चौकी इंचार्ज को फटकार लगा दी.

कार्यक्रम में भड़के विधायक.
कार्यक्रम में भड़के विधायक.

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 9, 2023, 7:03 PM IST

कार्यक्रम में भड़के विधायक.

मिर्जापुर :कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज के देरी से आने पर भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्रा भड़क उठे. उन्होंने लोगों के सामने ही चौकी इंचार्ज को खरी-खोटी सुनाई. कहा कि जुलूस में कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता, हम कल बताएंगे आप कहां थे. दरोगा कहते रहे कि वे कार्यक्रम में समय से पहुंच गए थे, लेकिन विधायक उन पर बरसते रहे. मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो :मिर्जापुर जनपद के सदर बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. विधायक चौकी इंचार्ज पर भड़कते दिखाई दे रहे हैं. छानबे ब्लॉक के मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में दरोगा लेट पहुंचे तो विधायक ने खरी-खोटी सुनाई. चौकी इंचार्ज से पूछा कि आप कार्यक्रम में कहां थे, कार्यक्रम खत्म होने के बाद आप पहुंच रहे हैं. जुलूस में कुछ हो जाता तो कौन जिम्मेदार होता. दरोगा ने बोला कि हम तुरंत आ गए थे, 5 मिनट से आपके पास हूं. आप ग्राम प्रधान विजयपुर से पूछ सकते हैं. इस पर विधायक फिर भड़क गए. बोले चापलूसी न करिए उन लोगों की साठगांठ रहती है. धमकी दी कि कल बताएंगे आप कहां थे.

चौकी इंचार्ज बोले- हम पहले से कार्यक्रम में थे :मेरी माटी मेरा देश कलश एकत्रीकरण कार्यक्रम के तहत छानबे ब्लॉक में मां शीतलाधाम से सोमवार को सदर विधायक रत्नाकर मिश्र के नेतृत्व में कलशयात्रा निकाली गई. विधायक ने कार्यक्रम में चौकी इंचार्ज पर देरी से पहुंचने का आरोप लगाते हुए उन पर भड़ास निकाली. ईटीवी भारत को विधायक ने बताया कि शासनादेश है, उन्हें आना चाहिए था, लेकिन वह नहीं आए. इसे लेकर मैंने उनसे पूछा था और कोई बात नही है. चौकी इंचार्ज उदय नारायण मौर्य ने बताया कि हम कार्यक्रम में पहले से ही मौजूद थे, मगर विधायक को लग रहा था कि हम लेट कार्यक्रम में पहुंचे हैं. इसे लेकर विधायक नाराज हो रहे थे. मौजूद ग्राम प्रधानों ने उन्हें अवगत करा दिया है.

यह भी पढ़ें :बीच सड़क फूटा सपा विधायक का गुस्सा, लगा दिया पुलिस कमिश्नर को फोन और फिर...

BJP विधायक केतकी सिंह ने तहसील जलाने की दी धमकी, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details