मिर्जापुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों के एलान के बाद चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. ऐसे में मिर्जापुर की सियासत और वोटरों की बात की जाए तो यहां पर वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी और सहयोगी पार्टी अपना दल (एस) के खाते में 2017 विधानसभा के चुनाव में पांचों विधानसभा सीट गई थीं. जिले में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं की बात की जाए तो कुल मतदाता 18 लाख 91 हजार 42 हैं. इसमें पुरुष मतदाता 992400 और महिला मतदाता 898512 हैं.
सीट नंबर 395 छानबे विधानसभा सुरक्षित सीट है. वर्तमान में यहां पर अपना दल (एस) से राहुल प्रकाश कोल विधायक हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 373583 मतदाता हैं. इसमें 196106 पुरुष और 177431 महिला मतदाता हैं. 46 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. आदिवासी बाहुल्य इलाका है. 2017 में अपना दल (एस) के राहुल प्रकाश कोल को 107007 वोट और बसपा के धनेश्वर गौतम को 43539 वोट मिले थे. अपना दल एस और भारतीय जनता पार्टी गठबंधन मिलकर इस बार भी चुनाव लड़ रहा है. जीत लगभग गठबंधन की रही है. सपा यहां से कड़ी टक्कर देने वाली है.
यह भी पढ़ें:गोरखपुर में CM योगी का डोर टू डोर कैंपेन, बोले- 5 साल में तेजी से हुआ विकास
जातिगत आंकड़े
कोल- 57000, दलित- 50,000, ब्राह्मण- 22000, यादव- 22000, मुस्लिम- 18000, मौर्य- 15000, क्षत्रिय - 15000, पटेल-14000, पाल- 9000, प्रजापति- 8000, विश्वकर्मा-4000, चौहान-1000, कनौजिया- 1500, नाई- 2000, सोनकर- 12000, गौड़-300, बनिया-16000, धैकर- 800, नट बहेलिया- 500, पासी-35000, निषाद मल्लाह बिंद- 57000, चौरसिया 3500 और बाकी अन्य जातियां.
सीट नंबर 396 सदर विधानसभा सीट से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से रत्नाकर मिश्रा विधायक हैं. इस विधानसभा में कुल 401952 मतदाता हैं. इसमें 211699 पुरुष और 190224 महिला मतदाता के साथ 29 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. सदर विधानसभा सीट वैश्य बाहुल्य इलाका है. बनिया वर्ग ज्यादा वोटर हैं. 2017 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से रत्नाकर मिश्रा की जीत हुई. उन्हें 1,09,196 वोट मिले. वहीं, दूसरे स्थान पर सपा के कैलाश नाथ चौरसिया रहे. उन्हें 51,784 वोट मिले. इस सीट पर दबदबा बीजेपी का ही है, लेकिन समाजवादी पार्टी से यदि कैलाश नाथ चौरसिया को टिकट मिलता है तो पासा बदल सकता है.
जातिगत आंकड़ा
जातिगत आंकड़े की बात की जाए तो यहां पर वैश्य 150000, मुस्लिम 40000, दलित 40000, ब्राह्मण 30,000, यादव 25000, क्षत्रिय 15000, बिंद निषाद 32000, कायस्थ 10000, मौर्या 10000 और पटेल 10000 हैं. शेष अन्य जातियां हैं. सीट नंबर 397 मंझवा विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से सुचिस्मिता मौर्य विधायक हैं. यहां पर कुल वोटर 396805 हैं. इसमें से 208855 पुरुष और 187922 महिला मतदाता हैं. 28 थर्ड जेंडर हैं. बिंद बाहुल्य इलाका है.
2017 में भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्य 1,07,839 मत पाकर यहां से विजयी हुई हैं. दूसरे नंबर पर लगातार तीन बार से बसपा से विधायक और वर्तमान में बीजेपी से भदोही के सांसद रमेश बिंद को 66680 वोट पाकर संतोष करना पड़ा था. भारतीय जनता पार्टी टिकट नहीं बदलती है तो इस बार के चुनाव में यहां पर सपा-बसपा की लड़ाई रहेगी. बसपा बाजी मार सकती है.