मिर्जापुर :जिले के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने रात में ठंड से कांपते एक बुजुर्ग गरीब को अपनी जैकेट उतार कर पहना दी. एएसपी डंकिनगंज पुलिस चौकी के पास निरीक्षण करने पहुंचे थे. यह घटना जिले में चर्चा का विषय बना हुई है.
ठंड में कंपकंपा रहा था बुजुर्ग, ASP ने पहना दी अपनी जैकेट - बुजुर्ग को पहना दी अपनी जैकेट
मिर्जापुर के अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कई बार गरीबों की मदद कर एक मिसाल कायम की है. वहीं एक बार फिर उन्होंने ठंड में कंपकंपा रहे बुजुर्ग की न सिर्फ कंबल देकर मदद की बल्कि अपनी खुद की जैकेट भी पहना दी. अब हर कोई अपर पुलिस अधीक्षक के इस काम को सलाम कर रहा है.
दरअसल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बढ़ती ठंड को देखते हुए आला अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इसकी वजह से किसी की मौत न होने पाए. इसके बाद अफसर फुटपाथ पर रात गुजारने वाले गरीब और असहाय लोगों को कंबल बांट रहे हैं. हालांकि इसके बावजूद काफी लोग ऐसे हैं जिनके पास तक कंबल नहीं पहुंच पा रहे हैं. इसी कड़ी में मिर्जापुर जिले में फुटपाथ पर फूल बेचने वाले एक बुजुर्ग को सरकारी कंबल नहीं मिल सका था. वहीं शुक्रवार रात अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा आकस्मिक निरीक्षण करने डंकिनगंज चौकी के पास निकले हुए थे. इस दौरान यह बुजुर्ग फूल बेचते दिखाई दिया, जो ठंड की वजह से कांप रहा था. एएसपी संजय कुमार वर्मा ने जब बुजुर्ग को देखा तो वो अपने को रोक नहीं पाए और बुजुर्ग भोला नाथ के पास जाकर हालचाल पूछते हुए अपनी जैकेट उतार कर पहना दी. साथ ही बुजुर्ग को एक कंबल भी दिया. इसके अलावा पास में एक महिला भी बैठी हुई थी अपर पुलिस अधीक्षक ने उसे भी कंबल दिया.
इस बाबत एएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि यह कोई बड़ी बात नहीं है. मेरा मानना है कि ठंड में जहां भी कोई गरीब मिले, जितना मदद कर सकें, वह करना चाहिए. अपर पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा आए दिन इस तरह की मदद करते रहते हैं. दीपावली में भी रात में दिया बेच रहे एक दंपत्ति के पूरे मिट्टी के दीप खरीद कर पुलिसकर्मियों में बांट दिए थे.