उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर : झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली नाबालिग, दुष्कर्म की आशंका - विंध्याचल पुलिस स्टेशन

etv bharat
झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली नाबालिक लड़की

By

Published : Apr 10, 2022, 7:18 AM IST

Updated : Apr 10, 2022, 9:12 AM IST

07:06 April 10

झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली नाबालिग लड़की

मिर्जापुर:जिले के विंध्याचल थाना कोतवाली क्षेत्र के काली खोह पहाड़ी की झाड़ियों में एक नाबालिग घायल अवस्था में मिली. मौके पर पहुंची पुलिस उसे सीएससी विंध्याचल ले गई, जहां डॉक्टरों ने लड़की की हालत गंभीर होता देख उसे बीएचयू रेफर कर दिया. आशंका जताई का रही है कि यह मामला दुष्कर्म का हो सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह पहाड़ी की झाड़ियों में एक नाबालिग के घायल अवस्था में मिलने की सूचना पर विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंची और उसको सीएससी विंध्याचल ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को वहां कपड़े पहनाए गए और उसे दो घंटे बाद जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, लड़की की हालत गंभीर होता देख उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि लड़की बोलने में असमर्थ है. वह कुछ भी बता नहीं पा रही है.

यह भी पढ़ें:9 साल बाद गिरफ्तार हुआ अपहरण का आरोपी

एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम को पहाड़ी पर घायल अवस्था में 7 वर्षीय लड़की घायल अवस्था में मिली है. उसका उपचार कराया जा रहा है. उससे कुछ जानकारी मिली है. बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. हालांकि कुछ शिनाख्त लड़की के हाथों से हुई है. जल्द इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 10, 2022, 9:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details