मिर्जापुर:जिले के विंध्याचल थाना कोतवाली क्षेत्र के काली खोह पहाड़ी की झाड़ियों में एक नाबालिग घायल अवस्था में मिली. मौके पर पहुंची पुलिस उसे सीएससी विंध्याचल ले गई, जहां डॉक्टरों ने लड़की की हालत गंभीर होता देख उसे बीएचयू रेफर कर दिया. आशंका जताई का रही है कि यह मामला दुष्कर्म का हो सकता है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
मिर्जापुर : झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली नाबालिग, दुष्कर्म की आशंका - विंध्याचल पुलिस स्टेशन
07:06 April 10
झाड़ियों में घायल अवस्था में मिली नाबालिग लड़की
विंध्याचल थाना क्षेत्र के काली खोह पहाड़ी की झाड़ियों में एक नाबालिग के घायल अवस्था में मिलने की सूचना पर विंध्याचल पुलिस मौके पर पहुंची और उसको सीएससी विंध्याचल ले गई. प्राथमिक उपचार के बाद लड़की को वहां कपड़े पहनाए गए और उसे दो घंटे बाद जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार, लड़की की हालत गंभीर होता देख उसे बीएचयू रेफर कर दिया गया. उन्होंने बताया कि लड़की बोलने में असमर्थ है. वह कुछ भी बता नहीं पा रही है.
यह भी पढ़ें:9 साल बाद गिरफ्तार हुआ अपहरण का आरोपी
एएसपी सिटी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार देर शाम को पहाड़ी पर घायल अवस्था में 7 वर्षीय लड़की घायल अवस्था में मिली है. उसका उपचार कराया जा रहा है. उससे कुछ जानकारी मिली है. बेहतर इलाज के लिए उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है. हालांकि कुछ शिनाख्त लड़की के हाथों से हुई है. जल्द इसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप