मिर्जापुर: कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मंगलवार को मिर्जापुर में नमामि गंगा के योजना के तहत प्रदेश के पहले मल एवं गाद शोधन संयंत्र का लोकार्पण किया. पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री ने कहा कि यह उत्तर प्रदेश का यह पहला शोधन संयंत्र है. जहां गंदगी से खाद बनाया जाएगा. इसके अलावा उसका पानी भी प्रयोग में लाया जाएगा. इस प्रोजेक्ट को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई.
उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मिर्जापुर के चुनार में मंगलवार को नमामि गंगे योजना के तहत 10 केएलडी क्षमता के एफएसएसटीपी का लोकार्पण किया. कैबिनेट मंत्री पत्रकारों से बात करते हुए कहा देश और प्रदेश में डबल इंजन कि सरकार द्वारा विकास हो रहा है. यह शोधन संयंत्र प्रदेश और देश के लिए उदाहरण बनेगा. इसके साथ ही उन्होंंने कहा कि गाद शोधन से खाद बनाकर इसे प्रयोग में लाया जा सकता है. साथ ही इसका पानी भी प्रयोग में लाया जा सकता है. यह देश और प्रदेश के लिए मिसाल बनेगा. मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी का तारीफ करते हुए कहा कि स्वच्छता का कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों का पीएम ने पैर धोकर उनका सम्मान कर मान बढ़ाया है. देश में यह संयंत्र लोगों को स्वच्छता के साथ जल को बचाने का भी संदेश दे रहा.
मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने प्रदेश का पहले मल एवं गाद शोधन संयंत्र का किया लोकार्पण, गंदगी से बनेगी खाद - जमालपुर विकासखंड
जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मिर्जापुर में प्रदेश के पहले मल एवं गाद शोधन संयंत्र का लोकार्पण किया. वहीं मंत्री ने सफाई कर्मचारियों को लेकर कहा कि पीएम ने पैर धोकर उनका सम्मान दिया है.
कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह
बता दें कि कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह अपनी मां के निधन के बाद 13 दिन बाद बाद घर से बाहर निकले. इस दौरान उन्होंने अपने पैतृक आवास मिर्जापुर के जमालपुर विकासखंड के ओडी गांव से निकलकर चुनार में इस प्रोजेक्ट का लोकार्पण कर लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
यह भी पढ़ें- Court Order : नगर आयुक्त व महाप्रबंधक समेत आठ के खिलाफ जांच के आदेश