मिर्जापुर: मंगलवार को वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कोविड-19 को लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. इस मौके पर मंत्री ने कहा कि 23 करोड़ वाले प्रदेश में 80589 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. आज के तारीख में 49000 एक्टिव केस हैं. हमारा प्रयास है कि सभी संक्रमित मरीज जल्द स्वस्थ होकर घर जाएं.
मंत्री सुरेश खन्ना ने की बैठक. मंगलवार को वित्त संसदीय कार्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मिर्जापुर जिला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कोविड 19 को लेकर जिला मुख्यालय पर बैठक की. जिला कोविड कंट्रोल रूम के निरीक्षण के दौरान मंत्री ने उच्चाधिकारियों से कोविड-19 को लेकर की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी ली. इसके बाद जिला सभागार में अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग के साथ मीटिंग की. मीटिंग के बाद मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया.
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कोविड को लेकर प्रदेश में अच्छी व्यवस्था हो, यह कोशिश की जा रही है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड 19 पर काफी हद तक कंट्रोल किया है. यही परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के 23 करोड़ जनता में 80589 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं, वहीं 49000 एक्टिव केस भी जल्द से जल्द ठीक होंगे.
सर्विलांस टीम को सक्रिय करने को निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी से कहा गया है कि अगर संभव हो तो L1 को L2 अस्पताल में परिवर्तित किया जाए. संक्रमित मरीज बढ़ने से मिर्जापुर में ही भर्ती कर इलाज की व्यवस्था की जाए, जिसको लेकर 30 अगस्त तक 300 बेड और बनाने को कहा गया है. वहीं मिर्जापुर में महिलाओं के लिए अलग वार्ड तैयार किया जाएगा.
मिर्जापुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1154 तक पहुंच गया है, जिसमें 782 स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. वहीं 20 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है, जबकि 352 एक्टिव केस हैं.