उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पश्चिम बंगाल में ढहने वाला है ममता बनर्जी का किलाः भाजपा - मिर्जापुर में ममता बनर्जी पर साधा निशाना

यूपी के मिर्जापुर में रविवार को ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने यूपी स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में ममता बनर्जी पर निशाना साधा. यहां उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी का किला ढहने वाला है. पश्चिम बंगाल में अब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है.

मिर्जापुर में मनाया यूपी दिवस.
मिर्जापुर में मनाया यूपी दिवस.

By

Published : Jan 24, 2021, 9:00 PM IST

मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के कार्यक्रम में रविवार को ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल मिर्जापुर पहुंचे. यहां उन्होंने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में खटिया खड़ी होने वाली है. अब उनका किला ढहने वाला है. उन्होंने कहा कि उनका हाल विनाश काले विपरीत बुद्धि वाले की तरह हो गया है. 15 वर्षों से राज कर रही ममता बनर्जी को अब वहां की जनता पसंद नहीं कर रही है. देश में मोदी और योगी के काम को देखते हुए अब भाजपा पश्चिम बंगाल में भी सरकार बनाने जा रही है.

मिर्जापुर में मनाया यूपी दिवस.

ममता बनर्जी पर बरसे योगी के मंत्री
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 150वीं जयंती के मौके पर शनिवार को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल के कार्यक्रम में जय श्रीराम के नारे लगाए जाने से नाराज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा हम सब भगवान राम की धरती पर बसे हैं. हर आदमी के आगे कहीं राम कहीं कृष्ण लगा है. हम अपने भगवान को नहीं भूल सकते हैं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की खटिया खड़ी होने वाली है.

भगवान राम का बनने जा रहा है भव्य मंदिर
भगवान राम का पूरा देश में नाम लिया जा रहा है. आजादी के समय में आठ से दस लाख लोगों ने जान की बाजी लगाकर देश को आजाद कराया था. वहीं 493 साल पुराने राम मंदिर को बचाने के लिए हमारे चार लाख जवानों ने अपनी बलि दी है. आज भगवान का राम मंदिर बनने जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details