उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिर्जापुर: डूबने से बच्चों की मौत, मंत्री ने पीड़ित परिवार को दिया 3 लाख का मुआवजा - मिर्जापुर समाचार

मिर्जापुर जिले में खनन के दौरान बने पानी भरे गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी. सोमवार को ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने परिजनों को तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया.

minister ramashankar singh patel
पिड़ित परिवार को चेक सौंपते रमाशंकर सिंह पटेल

By

Published : Jul 20, 2020, 4:33 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: जिले के अहरौरा खदान में डूबकर तीन बच्चों की मौत के मामले में सोमवार को ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे. मृतक बच्चों के परिजनों को उन्होंने तीन लाख रुपये का चेक प्रदान किया और कहा कि अभी और मदद की जाएगी. जिला प्रशासन रिपोर्ट तैयार करके मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए भेज रहा है. कोशिश रहेगी की पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार-चार लाख रुपये दिलाये जाएं.

रमाशंकर सिंह पटेल ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी. दरअसल मिर्ज़ापुर के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरैया मौजा लालपुर में खनन माफियाओं द्वारा पत्थर खनन करने पर गहरे गड्ढे बनाए गए हैं. 18 जुलाई को इसी गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई थी.

चकजाता सरिया के रहने वाले प्रकाश कोल के तीनों बच्चे 17 जुलाई को बकरी चराने के लिए दोपहर घर से निकले थे. इस मामले में जिलाधिकारी ने मौके पर पहुंचकर लीज को निलंबन करने का आदेश देते हुए उपजिलाधिकारी और खनन अधिकारी से जांच कर रिपोर्ट देने को था.

Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details