मिर्जापुर: कटरा कोतवाली क्षेत्र के दुर्गा बाजार में मुकेश मिश्रा की हत्या की जानकारी मिलने पर परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह (Transport Minister Dayashankar Singh) उनके घर पहुंचे. उन्होंने परिजनों से मिलकर उनका ढांढस बंधाया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कानून से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
नगर के बेलखरिया का पुरा मोहल्ले में पहुंचे मंत्री दयाशंकर सिंह ने मुकेश के पिता दिनेश मिश्रा से मुलाकात की. करीब आधे घंटे तक मुलाकात में उन्होंने परिजनों को न्याय पर भरोसा दिलाया और कहा कि योगी सरकार में अपराध करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज श्रीवास्तव भी मौजूद थे.